Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    हिलेरी क्लिंटन का एलान- लादेन की तरह ही होगा IS के मुखिया बगदादी का खात्मा

    By kishor joshiEdited By:
    Updated: Thu, 08 Sep 2016 02:35 PM (IST)

    अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में डेमोक्रेट्स की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने एलान किया है कि आईएस के मुखिया बगदादी का खात्मा भी लादेन की तरह होगा।

    न्यूयॉर्क (पीटीआई)। डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने साफ कर दिया है कि वह राष्ट्रपति बनीं तो ओसामा बिन लादेन की तरह ही आइएस का सरगना अबू बकर अल बगदादी मारा जाएगा। चुनाव से ठीक दो महीने पहले हिलेरी ने एलान किया कि हम आइएस को हराएंगे। आतंकवाद के खिलाफ यह हमारा सबसे बड़ा लक्ष्य है और इसे हम अपनी वायुसेना की मदद से प्राप्त करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिलेरी ने कहा कि इस कार्य में हम जमीन पर आइएस से लड़ रहे अरब और कुर्द लड़ाकों का भी सहयोग लेंगे। हम उन्हें इराकी सेना के सहयोग के लिए और ज्यादा सहायता देंगे। हिलेरी मीडिया समूह एनबीसी के कार्यक्रम कमांडर इन चीफ में बोल रही थीं।


    पढ़ें- हिलेरी के प्रचार अभियान को मिला रिकार्ड 955 करोड़ का चंदा

    उन्होंने कहा, राष्ट्रपति के तौर पर वह अमेरिकी सेना को इराक या सीरिया नहीं भेजेंगी। लेकिन इराकी सेना को हर संभव सहायता दी जाएगी। यह सहायता विशेष बल, निगरानी, खुफिया सूचनाओं से संबंधित होगी। इसके जरिये ही हम आतंकी संगठन आइएस को परास्त करने में सक्षम होंगे। एक सवाल के जवाब में हिलेरी ने कहा कि प्रत्येक अमेरिकी की रक्षा के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगी। पूरी ताकत से सैन बरनारडीनो और बोस्टन जैसे आतंकी हमलों को रोकेंगी।

    हिलेरी ने कहा, आतंकवाद का निदान अमेरिका रह रहे मुस्लिमों को अपमानित करके नहीं किया जाएगा बल्कि उन्हें साथ लेकर आइएस को हराया जाएगा। उन्होंने कहा कि अमेरिकी सेना की तरफ से इराक में जान देने वाले कैप्टन हुमायूं खान के परिवार पर शक नहीं किया जा सकता। मुस्लिम बहुल देशों का साथ लेकर हम आसानी से आइएस का खात्मा कर सकते हैं। माना जा रहा है कि हिलेरी ने यह बात अपने प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप के मुस्लिम विरोधी रुख के जवाब में कही है।

    पढ़ें- अमेरिकी चुनाव: सर्वेक्षण में पहली बार हिलेरी से आगे निकले ट्रंप