Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धरती के लिए स्वास्थ्य बीमा है जलवायु समझौता

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Tue, 15 Dec 2015 08:07 PM (IST)

    संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट महासचिव बान की मून ने पेरिस में हुए जलवायु समझौते की सराहना की है और इसे धरती के लिए स्वास्थ्य बीमा बताया है। उन्होंने सभी देशों से तत्काल और निर्णायक तौर पर उत्सर्जन कम करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दिखाने को कहा है।पेरिस जलवायु सम्मेलन से

    संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट महासचिव बान की मून ने पेरिस में हुए जलवायु समझौते की सराहना की है और इसे धरती के लिए स्वास्थ्य बीमा बताया है। उन्होंने सभी देशों से तत्काल और निर्णायक तौर पर उत्सर्जन कम करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दिखाने को कहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेरिस जलवायु सम्मेलन से लौटने के बाद पत्रकारों से बातचीत में बान ने कहा, 'दुनियाभर के देशों ने एक महान निर्णय लिया है। यह समझौता लोगों की जीत है और यह सबके भले के लिए है। यह हमारे ग्रह के लिए एक तरह का स्वास्थ्य बीमा है।'

    उन्होंने आगे कहा, 'अब मैं सरकारों और समाज के सभी वर्गो पर भरोसा कर सकता हूं कि वह इस समझौते को तत्काल और निर्णायक तौर पर अमल में लाएं। सभी देशों ने वर्तमान समय की चुनौतियों से पार पाने के लिए मिलकर काम करने का निर्णय लिया है।'

    यूएन महासचिव के मुताबिक, जलवायु परिवर्तन की चुनौती से निपटने के लिए पहली बार हर देश ने उत्सर्जन कम करने, लचीलापन दिखाने और अंतरराष्ट्रीय व घरेलू स्तर पर काम करने पर सहमति दर्ज की है।

    पेरिस समझौते से लोगों की जिंदगी सुरक्षित होगी, उनकी कुशलता बढ़ेगी और ज्यादा शांत व स्थिर समाजों का निर्माण किया जा सकेगा।

    ओबामा ने बधाई दी

    अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने जलवायु समझौते पर सहयोग के लिए दुनिया के नेताओं को बधाई दी है। व्हाइट हाउस के एक बयान में कहा गया है कि ओबामा ने इस समझौते पर बधाई देने के लिए अब तक फ्रांस, ब्राजील, चीन और संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून को फोन किया है। जल्द ही वह दुनिया के अन्य नेताओं को भी फोन करेंगे।