Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नस्‍ली टिप्‍पणी पर भारतीय मूल के सिख नेता के जवाब ने जीत लिया दिल

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Mon, 11 Sep 2017 12:20 PM (IST)

    वीडियो एक इवेंट का है, इस दौरान ही एक सवाल पूछने वाले शख्‍स ने न्‍यू डेमाेक्रेटिक पार्टी के जगमीत सिंह पर कई आपत्तिजनक टिप्‍पणियां की।

    नस्‍ली टिप्‍पणी पर भारतीय मूल के सिख नेता के जवाब ने जीत लिया दिल

    ओंटारियो, एएनआइ। कनाडा में भारतीय मूल के एक नेता जगमीत सिंह इन दिनों काफी चर्चा में है। इसकी वजह है उनके खिलाफ वायरल हुआ एक नस्‍ली वीडियो, मगर इसका उन्‍होंने जो जवाब दिया है उसको लेकर हर कोई उनका मुरीद हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीडियो एक इवेंट का है, इस दौरान ही एक सवाल पूछने वाले शख्‍स ने न्‍यू डेमाेक्रेटिक पार्टी के जगमीत पर कई आपत्तिजनक टिप्‍पणियां की। इसको लेकर उन्‍होंने खुलकर बताया कि उस वक्‍त उनके दिमाग में क्‍या चल रहा था जब उन्‍हें नाराजगी भरे और नस्‍ली टिप्‍पणियों का सामना करना पड़ा।

    जगमीत ने कहा, कई लोगों ने कहा कि मुझे सिर्फ यह कहना चाहिए था कि मैं मुस्लिम नहीं हूं। यहां तक कि कई ने यह स्‍पष्‍ट भी किया कि मैं असल में सिख हूं। खैर, मुझे गर्व है जो मैं हूं। मगर मैंने उनकी बातें नहीं मानी क्‍योंकि इसका मतलब ये होता कि अगर मैं मुस्लिम होता तो उनकी नफरत जायज होती। हम सभी जानते हैं कि यह सही नहीं है।

    जगमीत ने कहा कि इस तरह की टिप्‍पणियों पर मेरा जवाब यह कभी नहीं होगा कि मैं मुस्लिम नहीं हूं। मेरा जवाब हमेशा से ये था और ये रहेगा कि घृणा करना गलत है।

    गौरतलब है कि हाल ही में ओंटारियो के ब्रैम्पटन में जगमीत के एक कैंपेन इवेंट के दौरान एक महिला ने उन पर इस्‍लामिक कानून शरिया का समर्थन करने का आरोप लगाया था। उस दौरान जगमीत ने उसके किसी सवालों का जवाब नहीं दिया था। सिर्फ लोगों से इतना कहा था कि आओ दिखाएं कैसे प्‍यार से लोगों के साथ पेश आया जाता है। इसके बाद उन्‍होंने उस महिला को क‍हा, हम आपका स्‍वागत करते हैं, आपका समर्थन करते हैं और आपसे प्‍यार करते हैं।

    यह भी पढ़ें: अमेरिका के इस कदम से बौखलाया उ. कोरिया, कीमत चुकाने की दी धमकी