Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हांगझाउ: जी-20 समिट से पहले पीएम मोदी- जिनपिंग में हुई मुलाकात

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Sun, 04 Sep 2016 07:50 AM (IST)

    जी-20 समिट में हिस्सा लेने के लिए पीएम हांगझाउ में हैं। बताया जा रहा है कि समिट से इतर पीएम मोदी की दुनिया के दूसरे ताकतवर नेताओं से मुलाकात होगी।

    Hero Image

    बीजिंग, रायटर्स। जी-20 समिट से पहले पीएम नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच मुलाकात हुई। दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय बातचीत जारी है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी 20 सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए वियतनाम से सीधे बीजिंग पहुंचे। चीन पहुंचते ही पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा- 'हैलो हांग्झू ! विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने चीन के चीन पहुंचने पर ट्वीट करते लिखा, ‘सुबह में हनोई और रात में हांग्झू।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीन में सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दुनियाभर के बड़े नेताओं से मुलाकात होगी। इस दौरान पीएम वहां पर शायद आखिरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा से भी मुलाकात करेंगे।

    सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बातचीत होगी। हेग कोर्ट की तरफ से साउथ चाइना सी पर फैसले के बाद भारत के रूख समेत शी जिनपिंग और पीएम मोदी की मुलाकात के दौरान चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारा और एनएसजी का मुद्दा भी उठ सकता है। मोदी और जिनपिंग की पिछले तीन महीनों के दौरान ये दूसरी मुलाकात होगी।

    Hello Hangzhou! PM lands in China to attend the G20 Summit. pic.twitter.com/63Ko1oMr1z

    हांग्झू की सड़कों पर छाया सन्नाटा

    करीब 9 मीलियन की बड़ी आबादी वाले शहर हांग्झू में अमूमन चहल-पहल देखी जाती थी। लेकिन, जी 20 सम्मलेन से पूर्व संध्या पर वैन्यू की तरफ से जाती सड़कें वीरान नजर आ रही है और मॉल्स खाली पड़े हैं। कुछ गाड़ियां नजर आ रही है हालांकि यहां की दुकानें बंद कर दी गई हैं।

    पढ़ें- जानें, पीएम मोदी के वियतनाम दौरे से जुड़ी 10 मुख्य बातें

    जहां पर अमूमन चौबीसो घंटे मजदूर काम में लगे रहते हैं वहां पर कंस्ट्रक्शन साइट पर भी काम को रोक दिया गया है। रविवार से शुरू हो रहे दो दिवसीय सम्मेलन से ठीक पहले प्रदूषण रोकने के लिए आसपास के जिलों की करीब 200 स्टील मील्स में काम बंद करा दिया गया है।