Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आखिरकार पाक ने लिया एक्शन, मुंबई हमले का आरोपी हाफिज सईद नजरबंद

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Tue, 31 Jan 2017 07:42 AM (IST)

    जमात-उद-दावा का सरगना और खूंखार आतंकी हाफिज सईद को नजरबंद किया गया है। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, हाफिज सईद को लाहौर स्थित उसके घर में ही नजरबंद किया गया है।

    आखिरकार पाक ने लिया एक्शन, मुंबई हमले का आरोपी हाफिज सईद नजरबंद

    इस्लामाबाद, रायटर/प्रेट्र : भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई पर 2008 में आतंकी हमलों के जिम्मेदार और जमात उद दावा (जेयूडी) प्रमुख हाफिज सईद को पाकिस्तान ने नजरबंद कर लिया है। पाकिस्तान ने यह कदम अमेरिकी ट्रंप प्रशासन और चीन के दबाव में उठाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तानी न्यूज चैनल 'जियो न्यूज' ने दावा किया, चीन ने पाकिस्तान से कहा है कि अगर जेयूडी प्रमुख हाफिज सईद और जैश ए मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर को नियंत्रण में नहीं रखा गया तो अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उनका बचाव करना काफी मुश्किल हो जाएगा। इसके बाद ही यह कार्रवाई की गई। इस संबंध में जल्द ही आतंकवाद पर चीनी आयुक्त के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल भी पाकिस्तान पहुंच रहा है जो शीर्ष पाकिस्तानी सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठक करेगा।

    जेयूडी प्रवक्ता याहया मुजाहिद ने फोन पर बताया कि सोमवार रात पंजाब सरकार के गृह विभाग ने यह आदेश जारी किया और इसे लागू कराने पुलिस लाहौर स्थित जमात उद दावा के मुख्यालय पर पहुंच गई। मुख्यालय परिसर में मौजूद जेयूडी के एक अन्य पदाधिकारी अहमद नदीम ने बताया कि वह (सईद) चौबुर्जी की मस्जिद ए कद्सिया में है और बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों ने जेयूडी मुख्यालय को घेर रखा है। कमांडिंग पुलिस ऑफिसर ने बताया है कि उनके पास सईद की नजरबंदी का आदेश है।

    बता दें कि अमेरिका के नए ट्रंप प्रशासन ने भी इस्लामाबाद को स्पष्ट तौर पर कहा है कि अगर उन्होंने जेयूडी और सईद के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो वह प्रतिबंधों के लिए तैयार रहे। संयुक्त राष्ट्र पहले ही जून 2014 में जेयूडी को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन घोषित कर चुका है। हालांकि, जेयूडी का आरोप है कि ये कदम भारत को खुश करने के लिए उठाए जा रहे हैं।

    जेयूडी प्रतिबंधित लश्कर ए तैयबा का ही फ्रंट है जो मुंबई समेत भारत में विभिन्न आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार है। हालांकि, जेयूडी अब अपनी गतिविधियां 'तहरीक ए आजादी ए कश्मीर' के नाम से चला रहा है और 14 जनवरी को एक प्रेस कांफ्रेंस में खुद सईद ने यह नाम अपनाया था।

    गौरतलब है कि भारत लगातार आतंकी सरगना हाफिज सईद के खिलाफ कार्रवाई की मांग करता रहा है। लेकिन, पाकिस्तान भारत की इस मांग को सबूत का बहाना बना नकारता रहा है। वहीं, दूसरी तरफ हाफिज सईद पाकिस्तान में भारत के खिलाफ खुलेआम रैलियां कर ज़हर उगल रहा है। ऐसे में पाकिस्तान की तरफ से अचानक हाफिज सईद पर इस तरह की कार्रवाई भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों में जमीं बर्फ को पिघलाने में काफी हद तक मदद कर सकती है।

    यह भी पढ़ें: पाक में आतंकवाद के लिए हाफिज सईद ने ठहराया चीन-रूस को कसूरवार