Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अज्ञात बंदूकधारियों ने अफगानिस्तान में की आठ हजारा खनिकों की हत्या

    By Mohit TanwarEdited By:
    Updated: Sat, 07 Jan 2017 03:39 PM (IST)

    तलेह वा बारफाक के जिला गर्वनर ने कहा कि फैज मोहम्मद,अमिरि, आठ लोगों की मौत हो गई है जबकि, तीन अन्य घायल हो गए हैं।

    काबुल(रॉयटर)। एक सरकारी अधिकारी ने जानकारी दी है कि अज्ञात बंदूकधारियों ने अफगानिस्तान के हजारा अल्पसंख्यकों के आठ सदस्यों को मार डाला है। जो बघ्लन के उत्तरी प्रांत में खनिक के रूप में काम कर रहे थे।

    तलेह वा बारफाक के जिला गर्वनर फैज मोहम्मद अमिरि ने बताया कि इस हमले में आठ लोगों की मौत हो गई है जबकि, तीन अन्य घायल हो गए हैं। ये सभी केंद्रीय अफगानिस्तान में दायकुंदी प्रान्त से आये थे, इन लोगों को गाड़ी से बाहर खींचकर बाहर निकाला गया, फिर इनकी हत्या कर दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेंपढ़ें- पाकिस्तान से 218 भारतीय मछुआरे रिहा, एक की मौत

    उन्होंने कहा कि जिस जगह ये घटना हुई उस जिले को तालिबान नियंत्रित करता है, लेकिन उन्होंने इसमें विद्रोही आंदोलन होने से इन्कार किया।

    पढ़ें- भारत के खिलाफ फिर UN की शरण में पाक, गुटेरेज को सौंपा कथित डोजियर

    तालिबान के प्रवक्ता जाबिहुल्लाह मुजाहिद ने कहा 'लोग इस खदान में काम कर रहे हैं, उन्हें हमारी अनुमति थी और हमारे उनसे अच्छे संबंध थे, हमें उनसे किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं थी।' उन्होंने इसमें 'अरबाकिस' या अनौपचारिक स्थानीय लड़ाकों के सदस्यों को क्षेत्र में हत्या का आरोप लगाया।