अमेरिका में कार से अंधाधुंध फायरिंग कर छह को मार डाला
दक्षिण कैलिफोर्निया में एक बंदूकधारी ने चलती कार से अंधाधुंध फायरिंग कर छह लोगों की हत्या कर दी। फायरिंग करते समय हमलावर की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें उसकी भी मौत हो गई। घटना में सात अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना शुक्रवार को सांता बारबरा काउंटी में कैलिफ
सांता बारबरा। दक्षिण कैलिफोर्निया में एक बंदूकधारी ने चलती कार से अंधाधुंध फायरिंग कर छह लोगों की हत्या कर दी। फायरिंग करते समय हमलावर की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें उसकी भी मौत हो गई। घटना में सात अन्य लोग घायल हो गए।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना शुक्रवार को सांता बारबरा काउंटी में कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के समीप घटी। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि एक काली बीएमडब्ल्यू कार पर सवार व्यक्ति ने वहां अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। उस समय वहां ज्यादातर कॉलेज के छात्र मौजूद थे। अब तक सात लोगों के मौत की पुष्टि हो चुकी है जिसमें हमलावर भी शामिल है। सात अन्य घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। अभी तक हमलावर की पहचान नहीं हो पाई। पुलिस इसमें जुटी हुई है।
सांता बारबरा के शेरिफ बिल ब्राउन ने बताया कि हमलावर की कार दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले पुलिस ने उस पर दो गोलियां दागी थीं। सिर में गोली लगने के कारण हमलावर की मौत हुई, लेकिन यह पक्के तौर पर कहना अभी मुश्किल है कि उसकी मौत मुठभेड़ में चली गोलियां के कारण हुई या कार दुघर्टना में। अभी यह भी ज्ञात नहीं है कि हमलावर कॉलेज का छात्र है या नहीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।