Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुनियाभर में 65 बिलियन से ज्यादा हुई विस्थापितों की जनसंख्या- UN

    By Atul GuptaEdited By:
    Updated: Mon, 20 Jun 2016 02:06 PM (IST)

    आकड़ो के लिहाज से देखें तो कुल रिफ्यूजियों की जनसंख्या ब्रिटेन या फ्रांस की कुल जनसंख्या से भी ज्यादा है।

    जेनेवा। साल 2015 तक दुनियाभर में रिफ्यूजियों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है और ये 65.3 मिलियन के रिकार्ड स्तर तक पहुंच गई है। संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी की कई रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि दूसरे विश्वयुद्ध के बाद यूरोप में हुए विस्थापन से भी ज्यादा लोग इस वक्त विस्थापन के दौर से गुजर रहे हैं खासकर फिलिस्तीन, सीरिया और अफगानिस्तान से बड़ी संख्या में विस्थापन हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


    टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक वर्ल्ड रिफ्यूजी डे पर संयुक्त राष्ट्र की रिफ्यूजी एजेंसी ने आंकड़े जारी करते हुए बताया कि ऐसा पहली बार है जब दुनियाभर में विस्थापितों की संख्या 60 मिलियन को भी पार कर गई है। यानी कुल जनसंख्या की एक फीसदी आबादी विस्थापित हो गई है।

    संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी आंकड़ो के मुताबिक साल 2015 तक अपना देश छोड़कर दूसरे देश में शरण लेने वाले लोगों की संख्या में 5.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। पृथ्वि की कुल जनसंख्या 7.329 बिलियन मानते हुए संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि हर 113 लोगों में से एक या तो जानबूझकर अपना देश छोड़कर चला गया है या उसे जबरदस्ती अपना देश छोड़ने पर मजबूर होना पड़ रहा है।आकड़ो के लिहाज से देखें तो कुल रिफ्यूजियों की जनसंख्या ब्रिटेन या फ्रांस की कुल जनसंख्या से भी ज्यादा है।

    पढ़ें- रमजान का रिफ्यूजी परिवार से ताल्लुक, इसलिए पाक बुलाने को तैयार नहीं