Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तुर्की सैनिकों को शरण देगा जर्मनी, फैसले से बढ़ सकता है तनाव

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Tue, 09 May 2017 02:30 PM (IST)

    शरण के लिए एक साल से भी कम समय में जर्मनी में रह रहे तुर्की सैनिकों, राजनयिकों, जजों और दूसरे सरकारी अधिकारियों द्वारा कुल 414 याचिका दायर की गई है।

    Hero Image
    तुर्की सैनिकों को शरण देगा जर्मनी, फैसले से बढ़ सकता है तनाव

    मास्‍को, एएनआइ। जर्मन अधिकारियों ने उन तुर्की सैनिकों व अधिकारियों को शरण देने का फैसला किया है, जिन्‍हें जुलाई 2016 में तुर्की में असफल तख्‍तापलट के बाद अंकारा द्वारा विश्‍वासघाती करार दिया गया था। गौरतलब है कि कई तुर्की सैनिकों व उनके परिवार ने जर्मनी में शरण के लिए याचिका दायर की है, जो जर्मनी में पहले नाटो बेस पर तैनात थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रूस टाइम्‍स के अनुसार, शरण के लिए एक साल से भी कम समय में जर्मनी में रह रहे तुर्की सैनिकों, राजनयिकों, जजों और दूसरे सरकारी अधिकारियों द्वारा कुल 414 याचिका दायर की गई है। अब तुर्की सैनिकों व अधिकारियों को शरण देने के जर्मनी अधिकारियों के फैसले से अंकारा व बर्लिन में तनाव बढ़ सकता है। तुर्की के राष्‍ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने जर्मनी पर नाजियों व फासीवादियों की तरह व्‍यवहार करने का आरोप लगाया है।

    यह भी पढ़ें: ट्रंप ने एनर्जी एजेंसी में महत्‍वपूर्ण पद के लिए भारतवंशी नील चटर्जी को चुना

     यह भी पढ़ें: अफगानिस्‍तान में मदरसे के भीतर जबरदस्‍त धमाका, नौ मरे