तुर्की सैनिकों को शरण देगा जर्मनी, फैसले से बढ़ सकता है तनाव
शरण के लिए एक साल से भी कम समय में जर्मनी में रह रहे तुर्की सैनिकों, राजनयिकों, जजों और दूसरे सरकारी अधिकारियों द्वारा कुल 414 याचिका दायर की गई है।

मास्को, एएनआइ। जर्मन अधिकारियों ने उन तुर्की सैनिकों व अधिकारियों को शरण देने का फैसला किया है, जिन्हें जुलाई 2016 में तुर्की में असफल तख्तापलट के बाद अंकारा द्वारा विश्वासघाती करार दिया गया था। गौरतलब है कि कई तुर्की सैनिकों व उनके परिवार ने जर्मनी में शरण के लिए याचिका दायर की है, जो जर्मनी में पहले नाटो बेस पर तैनात थे।
रूस टाइम्स के अनुसार, शरण के लिए एक साल से भी कम समय में जर्मनी में रह रहे तुर्की सैनिकों, राजनयिकों, जजों और दूसरे सरकारी अधिकारियों द्वारा कुल 414 याचिका दायर की गई है। अब तुर्की सैनिकों व अधिकारियों को शरण देने के जर्मनी अधिकारियों के फैसले से अंकारा व बर्लिन में तनाव बढ़ सकता है। तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने जर्मनी पर नाजियों व फासीवादियों की तरह व्यवहार करने का आरोप लगाया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।