जर्मनी के नुरेमबर्ग में माइग्रेशन ऑफिस के पास हुआ विस्फोट
जर्मनी के नुरेमबर्ग शहर में वहां के माइग्रेशन ऑफिस के पास धमाके की ख़बर है।

बर्लिन, रायटर्स। जर्मनी में एक फिर से धमाके की ख़बर आ रही है। यहां के नुरेमबर्ग शहर के जिर्नडॉर्फ कस्बे में एक माइग्रेशन ऑफिस के पास धमाका हुआ है। ये ख़बर न्यूज एजेंसी रायटर्स ने जर्मन बॉडकास्टर्स के हवाले से दी है।
हालांकि, शुरूआती जानकारी में अभी तक इस विस्फोट में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
गौरतलब है कि इसी शहर के आंसबाख कस्बे के एक कैफे में पच्चीस जुलाई को भी एक धमाका हो गया था। उस धमाके में एक शख्स की मौत हो गई थी जबकि 11 लोग घायल हुए थे। जबकि, 22 जुलाई को साउथ जर्मनी के म्यूनिख शहर के एक शॉपिंग सेंटर में गोलीबारी के चलते 9 लोगों की मौत हो गई थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।