Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनरल राहिल शरीफ की छुट्टी, बाजवा ने संभाला पाक सेना प्रमख का पद

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Tue, 29 Nov 2016 01:23 PM (IST)

    जनरल कमर जावेद बाजवा ने पाक सेना प्रमुख की कमान संभाल ली। इस मौके पर जनरल राहिल शरीफ ने सरकार, देश की जनता और मीडिया को धन्‍यवाद दिया।

    इस्लामाबाद (जेएनएन)। पाकिस्तान सेना प्रमुख के तौर पर जनरल कमर जावेद बाजवा ने मंगलवार को पदभार संभाल लिया। इसके साथ ही राहिल शरीफ अपने पद से रिटायर हो गए। पाकिस्तान के एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक आर्मी हेडक्वार्टर के नजदीक स्थित एक हाकी स्टेडियम में एक समारोह में राहिल ने सेना की कमान बाजवा को सौंपी। इसकी रस्म अदायगी के तौर पर नए सेना प्रमुख को गार्ड आफ आनर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मौके पर राहिल शरीफ ने कहा कि उन्होंंने अपने कार्यकाल में पूरी इमानदारी से पाकिस्तानी सेना को हर तरह से सक्षम बनाने के लिए काम किया। अपने भाषण के अंत उन्होंने सेना और देश को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में सेना जनता की उम्मीदों पर पूरी तरह से खरी उतरी। उन्होंने उम्मीद जताई कि बाजवा के नेतृत्व में यह आगे भी कायम रहेगा। आतंकवाद पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कि सेना आतंकवाद के खिलाफ लड़ने में सक्षम है।

    ..तो इन वजहों से पाकिस्तान सेना के नए प्रमुख चुने गए जरनल बाजवा

    इस दौरान उन्होंने सरकार और मीडिया का भी धन्यवाद अदा किया। उन्होंने यह भी कहा कि देश में मौजूद सभी एजेंसियां देशहित में काम करें और अपने मकसद को पाने के लिए एकजुट होकर और सामंजस्य बनाकर आगे बढ़ें।

    पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए राहिल ने कहा कि चीन के सहयोग से बन रहा इकनॉमिक कॉरिडाेर (CPEC) इस क्षेत्र में शांति का सबसे बड़ा परिचायक है। उनका कहना था कि ग्वादर से जाने वाला पहला शिप यहां पर शांति स्थापित करने में सहयोग करेगा। यह ऐसी यात्रा होगी जो कभी नहीं रुकेगी।

    पूर्व सेना प्रमुख ने किया आगाह, कहा- जनरल बाजवा से सतर्क रहने की जरूरत