Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये है गाजा का स्‍पाइडरमेन, इसके करतब देख दांंतों तले अंगुली दबा लेंगे आप !

    आपने कई लोगों की अजीब खासियतों के बारे में सुना होगा। लेकिन आज हम आपको एक 12 वर्षीय बच्‍चों की कुछ खासियतों की जानकारी दे रहे हैं। इसके करतब देख आप दातों तले अंगुली दबा लेंगे।

    By Kamal VermaEdited By: Updated: Sun, 22 May 2016 05:59 PM (IST)

    गाजा। आपने पहले भी लोगों की अजीबो-गरीब हरकतों के बारेे में जरूर सुना होगा। आपने स्पाइडरमेन के नाम से पहचाने जाने वाले कुछ लोगों के बारे में जरूर सुना होगा। लेकिन आपने गाजा के 12 वर्षीय बच्चे के बारे में कभी नहीं सुना होगा। गाजा के तल-अल-हवा में रहने वाला मोहम्मद अल शेख अपने शरीर के किसी भी अंग को किसी भी दिशा में मोड़ और घुमा सकता है। वह भी बिना परेशानी के। यही वजह है कि यहां के लोग उसको 'स्पाइडरमेन' कहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    12 वर्षीय शेख चार फीट छह इंच लंबा है। करीब 29 किग्रा वजनी इस बच्चे की ख्वाहिश अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड मेंं दर्ज कराने की है। शेख किसी स्पाइडर की तरह कहीं भी जंप लगा लेता है और अपने को फोल्ड भी कर लेता है। उसके कोच मोहम्मद लुबाद का दावा है कि शेख केे चार मूव्स ऐसे हैं जिन्हें दुनिया में कोई और इतने बेहतरीन तरीके से नहीं कर सकता है।

    गौरतलब है कि गाजा को लेकर इजरायल और फिलीस्तीन के बीच छिड़ी जंग में अब तक हजारों के करीब फिलीस्तिनियों ने अपनी जान गंवा चुके हैं। इन सब के बीच शेख अपने आदर्श व्यक्ति के लिए उसकी आंखों का तारा है। शेख को पहली बार एक टीवी शो अरब गाॅट टेलेंट के दौरान देखा गया था। वहां दिखाए हैरतअंगेज करतबों से उसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।

    यही वजह थी कि उसको 14 मिलीयन वोट मिले। हालांकि इतने वोट पाने के बाद भी वह इस शो को जीत पाने में नाकामयाब रहा। इसके बाद भी उसने उम्मीद नहीं खोई है। अब वह गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज करवाना चाहता है।

    इसके लिए उसने गिनीज बुक को एक पत्र लिखा है और उसकी इस दरखास्त को मान भी लिया गया है। अब गिनीज बुक के अधिकारियों के सामने वह अपने करतब पेश करेगा और उसके भविष्य का फैसला होगा।