Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    असांजे को शरण देने से फ्रांस का इंकार

    फ्रांस ने शुक्रवार को विकिलीक्स संस्थापक जुलियन असांजे के शरण देने के अनुरोध को ठुकरा दिया।

    By Murari sharanEdited By: Updated: Fri, 03 Jul 2015 06:56 PM (IST)

    पेरिस। फ्रांस ने शुक्रवार को विकिलीक्स संस्थापक जुलियन असांजे के शरण देने के अनुरोध को ठुकरा दिया। असांजे ने सीधे राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद को पत्र लिख शरण देने की अपील की थी। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही विकिलीक्स ने ऐसे दस्तावेज सार्वजनिक किए थे, जिसमें यह बताया गया था कि अमेरिका ने फ्रांस के राष्ट्रपति समेत महत्वपूर्ण फ्रांसीसी नेताओं की जासूसी कराई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    असांजे ने राष्ट्रपति ओलांद को लिखे पत्र में कहा था, 'मेरा जीवन खतरे में है। फ्रांस ही वह इकलौता देश है जो मुझ पर राजनीतिक इरादे से चलाए जा रहे अभियान के खिलाफ आवश्यक सुरक्षा मुहैया करा सकता है।' इस पत्र को एक अखबार ने प्रकाशित किया है।

    असांजे पिछले तीन सालों से इक्वाडोर के लंदन स्थित दूतावास में रह रहे हैं। उन्होंने वहां कथित यौन अपराधों के लिए स्वीडन प्रत्यारोपण से बचने के लिए शरण ले रखी है। असांजे को डर है कि स्वीडन उन्हें अमेरिका प्रत्यर्पित कर देगा, जहां उन पर विकिलीक्स के जरिये बड़ी संख्या में दस्तावेज सार्वजनिक करने को लेकर मामला चलाया जाएगा।