डेढ़ सौ साल में पहली बार पालतू विहीन होगा व्हाइट हाउस
मौजूदा राष्ट्रपति बराक ओबामा के पास बो और सनी नाम के दो होशियार कुत्ते हैं, जो अपनी हरकतों से अमेरिकी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं।
वाशिंगटन, प्रेट्र। अमेरिकी राष्ट्रपति का आवास व्हाइट हाउस बीते डेढ़ सौ साल में शायद पहली बार पालतू कुत्तों व जानवरों से खाली रहने वाला है। 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभालने वाले डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पास कोई पालतू कुत्ता होने की जानकारी व्हाइट हाउस प्रशासन को नहीं दी है।
इससे फिलहाल उसके रहने-खाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है। मौजूदा राष्ट्रपति बराक ओबामा के पास बो और सनी नाम के दो होशियार कुत्ते हैं, जो अपनी हरकतों से अमेरिकी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। उनके पूर्ववर्ती जॉर्ज डब्ल्यू बुश के पास बार्नी बुश नाम का स्कॉटिश टेरियर प्रजाति का पैट था। जबकि बिल क्लिंटन बडी नाम का लैब्राडोर डॉग और सॉक्स नाम की एक बिल्ली थी।
यह भी पढ़ेंः ओबामा के बनाए रास्ते से भारत-अमेरिका को होगा लाभ
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।