Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिकी इतिहास में पहली बार महिला को लड़ाकू कमान

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Sat, 19 Mar 2016 06:01 PM (IST)

    अमेरिका के सैन्य इतिहास में पहली बार लड़ाकू कमान की जिम्मेदारी एक महिला अधिकारी को सौंपने का फैसला किया गया है। राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एयरफोर्स जनरल लॉरी रॉबिंसन को इस अहम पद के लिए मनोनीत करने का निर्णय लिया है।

    वाशिंगटन: अमेरिका के सैन्य इतिहास में पहली बार लड़ाकू कमान की जिम्मेदारी एक महिला अधिकारी को सौंपने का फैसला किया गया है। राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एयरफोर्स जनरल लॉरी रॉबिंसन को इस अहम पद के लिए मनोनीत करने का निर्णय लिया है। वह तीन दशक से भी ज्यादा समय से सशस्त्र बल में अपनी सेवाएं दे रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर ने बताया कि जनरल रॉबिंसन को जल्द ही नॉर्थ अमेरिकन एयरोस्पेस डिफेंस कमांड (एनओआरएडी) और नॉर्दर्न कमांड का कमांडर मनोनीत किया जाएगा। उन्होंने जनरल रॉबिंसन को बधाई देते हुए वायुसेना में उनके योगदान की सराहना की। वह फिलहाल वायुसेना के प्रशांत कमान के कमांडर के तौर पर अपनी सेवाएं दे रही हैं। इस कमान में 45 हजार से भी ज्यादा जवान हैं।

    कार्टर ने कहा, 'रॉबिंसन ने प्रशिक्षण, ढांचागत और तैयारी के क्षेत्र में अपना उत्कृष्ट योगदान दिया है। एयरोस्पेस डिफेंस और नॉर्दर्न कमान के जवानों को उनके अनुभव का भरपूर लाभ मिलेगा। एडमिरल विलियम गॉर्टनी के नेतृत्व में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले जवान जनरल रॉबिंसन की अगुआई में भी इसे जारी रखेंगे।'

    इससे पहले व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जॉश अर्नेस्ट ने रॉबिंसन को लड़ाकू कमान की जिम्मेदारी के लिए मनोनीत करने के राष्ट्रपति के फैसले के बारे में जानकारी दी। पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने ट्वीट कर जनरल रॉबिंसन को बधाई दी है।

    comedy show banner
    comedy show banner