जाको राखे साइयां..
शायद इसे ही कहते हैं जाको रखे साइयां मार सके न कोई। अमेरिका में तीसरी मंजिल से गिरने के बावजूद चार साल के बच्चे को खरोंच तक नहीं आई। वह पूरी तरह सही-सलामत है। औरोरा अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल पर रहने वाला डिलान हाइस खिड़की के पास चहलकदमी कर रहा था और उसकी मां जेसिका हाइस पास में ही कार्पेट की सफाई कर रही थी। जेसिका ने सफाई के दौरान काउच [दो लोगों के बैठने योग्य सोफा] को खिड़की से सटाकर रख दिया था। डिलान इस पर चढ़कर अपार्टमेंट की दूसरी मंजिल पर अपने पड़ोसियों से बातें कर रहा था और उसी समय वह फिसलकर नीचे जा गिरा।
वाशिंगटन। शायद इसे ही कहते हैं जाको रखे साइयां मार सके न कोई। अमेरिका में तीसरी मंजिल से गिरने के बावजूद चार साल के बच्चे को खरोंच तक नहीं आई। वह पूरी तरह सही-सलामत है।
औरोरा अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल पर रहने वाला डिलान हाइस खिड़की के पास चहलकदमी कर रहा था और उसकी मां जेसिका हाइस पास में ही कार्पेट की सफाई कर रही थी। जेसिका ने सफाई के दौरान काउच [दो लोगों के बैठने योग्य सोफा] को खिड़की से सटाकर रख दिया था। डिलान इस पर चढ़कर अपार्टमेंट की दूसरी मंजिल पर अपने पड़ोसियों से बातें कर रहा था और उसी समय वह फिसलकर नीचे जा गिरा। हवा में दो गुलाटियां मारते हुए वह नीचे गिरने के बजाय अपने पैरों पर खड़ा था। इस दुर्घटना में उसे कोई चोट नहीं आई, लेकिन खिड़की का शीशा बुरी तरह टूट गया। घटना के बाद बच्चे को 20 घंटे तक चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया। इसके बाद उसे छुट्टी दे दी गई। जेसिका ने बताया कि घटना के बाद मैं सकपका गई थी। मुझे लगा था कि नीचे जाकर मुझे वह देखना पड़ेगा जिसकी मैं कल्पना भी नहीं कर सकती। इस घटना से खौफजदा जेसिका अपने लिए एक नए घर की तलाश कर रही हैं, जो पहली मंजिल पर हो।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।