Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इमारत के मलबेे में 12 घंटों तक पिता के शव ने बचाए रखी बेटी की जिंदगी

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Wed, 12 Oct 2016 08:48 AM (IST)

    मलबे में तब्‍दील हुई एक बहुमंजिला इमारत के मलबे से जब एक मासूम बच्‍ची को बचाया गया, तो किसी को उसके जिंदा बचने की उम्‍मीद नहीं थी। वहां का नजारा देख सभी हैरान थे। जानें कैसे

    बीजिंग (एएफपी)। चीन में ध्वस्त हुए बहुमंजिली इमारत के मलबे के नीचे से एक छोटी बच्ची के जीवित निकलने की घटना ने सबको चौंका दिया। उसके जीवित बचने के कारण का जब खुलासा हुआ तो सभी की आखें नम हो गईं। दरअसल 12 घंटे तक मलबे के भीतर मौत हो जाने के बाद भी पिता के मजबूत बाजुओं ने बेटी को सुरक्षित बचाए रखा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृत पिता के साए में भी बेटी सुरक्षित

    झेजिंआंग के पूर्वी प्रांत में वेनझोउ में इमारत के गिर जाने से 22 लोगों की मौत हो गयी और पांच जीवित बचे जिसमें से एक तीन साल की बच्ची के जीवित बचने की कहानी मार्मिक है। चाइना यूथ डेली को एक राहतकर्मी ने बताया कि मलबे के नीचे मार्मिक दृश्य था मृत पिता के आलिंगन में बेटी जीवित और पूरी तरह सुरक्षित थी। मृत पिता की आलिंगन में अर्द्धनग्नावस्था में पड़ी जीवित बच्ची को निकालकर राहतकर्मी उसे सुरक्षित बाहर लाए। पिता की बाजुओं ने उसे इस तरह ढांप रखा था कि उसे मामूली सी खरोंचें आयीं।

    मौत के बाद भी ढीली नहीं हुई पकड़

    जूते की फैक्ट्री में काम करने वाला 26 वर्षीय युवक की सीमेंट पिलर के नीचे दबकर मौत हो गयी। मलबे के नीचे जिस अवस्था में युवक को देखा गया उससे यही लगता हैै कि बेटी को बचाने के लिए वह उससे लिपटा गया होगा और उसकी मौत हो गयी। मरने के बावजूद उसकी बाजुओं की पकड़ ढीली नहीं हुई और बच्ची सुरक्षित बच गयी। इस दुर्घटना में लिविंग रूम में बैठा पूरा परिवार बिल्डिंग में जीवित दब गया था हालांकि वू की मां का पता नहीं लगा है।

    पुरानी हो चुकी हैं बिल्डिंग

    बिल्डिंग के गिरने के कारणों की जांच की जा रही है। हाल में हुए भारी बारिश और निर्माण कार्यों की खराब गुणवत्ता के कारण भी बिल्डिंग के गिरने का कारण हो सकता है। आस-पास में बनी बिल्डिंग 1970 की हैं जिसके ध्वस्त होने की आशंका के कारण तोड़ दिया गया। इन बिल्डिंग में माइग्रेंट वर्कर्स थे जिनमें से एक वू के माता-पिता थे। ये वर्कर्स नजदीकी गांवों से शहरों में काम की तलाश में आते हैं।

    चीन से नहीं, पाकिस्तान और बांग्लादेश से होती है भारत में घुसपैठः रिजिजू