Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फेसबुक ने 'ईयर इन रिव्यू' के लिए मांगी माफी

    By manoj yadavEdited By:
    Updated: Sun, 28 Dec 2014 08:09 PM (IST)

    आने वाले नए साल में पिछले वर्ष की यादों को ताजा करने के लिए फेसबुक ने अपने यूजर्स को 'ईयर इन रिव्यू' की सौगात दी थी, लेकिन इस नए एप ने लोगों को सदमे में डाल दिया है। एप में अच्छी के साथ दु:खद यादों के कारण फेसबुक को अपने

    न्यूयॉर्क। आने वाले नए साल में पिछले वर्ष की यादों को ताजा करने के लिए फेसबुक ने अपने यूजर्स को 'ईयर इन रिव्यू' की सौगात दी थी, लेकिन इस नए एप ने लोगों को सदमे में डाल दिया है। एप में अच्छी के साथ दु:खद यादों के कारण फेसबुक को अपने यूजर्स से माफी मांगनी पड़ी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फेसबुक ने अपने हर यूजर के लिए 'ईयर इन रिव्यू' वीडियो तैयार किया है। इसमें यूजर्स को पुराने साल की यादों को ताजा करने के लिए कुछ पलों को समाहित किया था। नए फीचर में पुराने साल की खट्ठी-मीठी यादों को संजोया है। लेखक और वेब डिजाइन सलाहकार एरिक मेयर ने भी अन्य यूजर्स की तरह अपना 'ईयर इन रिव्यू' वीडियो देखा, लेकिन इसमें इसी साल ब्रेन कैंसर की वजह से दुनिया को अलविदा कहने वाली उनकी बेटी की फोटो भी आ गई। इसे देख उन्होंने फेसबुक के न्यूज फीड में मार्मिक प्रतिक्रिया दी।

    इसके बाद फेसबुक के एप के प्रोडक्ट मैनेजर जोनाथन घेलर ने एप और इसके कारण एरिक को पहुंचे दुख के लिए माफी मांगी। घेलर ने कहा,'अधिकांश लोगों के लिए यह एप शानदार है, लेकिन इस मामले में स्पष्ट रूप से हमने उन्हें खुशी के बदले शोक में डाल दिया है। हम उनकी चिंता के बाद एप में और सुधार करने की कोशिश कर रहे हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner