Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जुकरबर्ग ने दान किए छह हजार करोड़ रुपये

    By Edited By:
    Updated: Mon, 10 Feb 2014 07:57 PM (IST)

    फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग और उनकी पत्नी प्रिसिला चान को वर्ष 2013 का सबसे उदार अमेरिकी दानवीर घोषित किया गया है। उन्होंने दिसंबर में सिलीकान वैली की एक गैर लाभकारी संस्था को फेसबुक के 18 लाख शेयर दान किए, जिसकी कीमत

    Hero Image

    सिएटल। फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग और उनकी पत्नी प्रिसिला चान को वर्ष 2013 का सबसे उदार अमेरिकी दानवीर घोषित किया गया है। उन्होंने दिसंबर में सिलीकान वैली की एक गैर लाभकारी संस्था को फेसबुक के 18 लाख शेयर दान किए, जिसकी कीमत 97 करोड़ डॉलर [करीब 6048 करोड़ रुपये] से अधिक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रॉनिकल ने सोमवार को अमेरिका के पचास सबसे उदार दानवीरों की सूची जारी की है। इसमें जुकरबर्ग और उनकी पत्नी को शीर्ष स्थान दिया गया है। इस युवा जोड़े ने 2013 में सबसे बड़ा दान किया है। पिछले साल इन शीर्ष 50 दानवीरों ने कुल 770 करोड़ डॉलर [करीब 48 हजार करोड़ रुपये] दान में दिए। क्रॉनिकल के संपादक स्टेसी पामर ने कहा कि सूची का सबसे बड़ा तथ्य यह है कि जो धनराशि आ रही है वह जीवित दानदाताओं की तरफ से आ रही है। यह धनराशि पिछले दो वर्षो की संयुक्त राशि के लगभग बराबर है।

    फेसबुक पर डाली छात्रा की अश्लील तस्वीर

    उन्होंने कहा कि इससे स्पष्ट तौर पर संकेत मिलता है कि अर्थव्यवस्था अभी बेहतर स्थिति में है और लोग थोड़ा जोखिम उठा रहे हैं। हालांकि 2013 की सूची में देश के कुछ बड़े दानवीर नहीं दिख रहे हैं। दरअसल ऐसे लोगों ने इसके पिछले सालों में जो दान करने का वादा किया था, उनकी दान राशि को उस वर्ष से जोड़ा गया है जिस साल उन्होंने दान करने का वादा किया था। जैसे माइक्रोसाफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्स और उनकी पत्नी मेलिंडा ने पिछले साल 18.13 करोड़ डॉलर [करीब 1130 करोड़ रुपये] दान में दिए थे। लेकिन उनके इस दान को 2004 से जोड़ा गया क्योंकि उस वर्ष उन्होंने दान में 330 करोड़ डॉलर डॉलर [करीब 20.5 हजार करोड़ रुपये] देने का वादा किया था। इसकी बकाया राशि को उन्होंने पिछले साल चुकता किया था।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर