..तो क्या एक साल में खत्म हो जाएगा फेसबुक का क्रेज?
शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि आने वाले एक वर्ष के अंदर फेसबुक अपने 80 प्रतिशत यूजर्स को खो देगा। उनका कहना है कि फेसबुक एक 'संक्रामक बीमारी' की तरह दुनियाभर में फैल चुका है। लेकिन अब वह खत्म होने की तरफ बढ़ रहा है।
न्यूजर्सी। शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि आने वाले एक वर्ष के अंदर फेसबुक अपने 80 प्रतिशत यूजर्स को खो देगा। उनका कहना है कि फेसबुक एक 'संक्रामक बीमारी' की तरह दुनियाभर में फैल चुका है। लेकिन अब वह खत्म होने की तरफ बढ़ रहा है।
शोधकर्ताओं ने फेसबुक की तुलना एक दूसरी सोशल नेटवर्किंग साइट मायस्पेस से करते हुए कहा है कि उस साइट की लोकप्रियता ऊंचे स्तर पर पहुंचने के बाद अचानक कम हो गई थी। हमारा अध्ययन बताता है कि कुछ ऐसा ही फेसबुक के साथ हो सकता है। शोधकर्ताओं ने कहा है कि फेसबुक की लोकप्रियता में अचानक बड़ी गिरावट आ सकती है जिससे उसके 80 प्रतिशत यूजर्स उससे दूर हो जाएंगे। उनके अनुसार फेसबुक ने अपनी लोकप्रियता का सबसे ऊंचा स्तर देख लिया है और अब लोकप्रियता घटने की संभावनाएं ही बाकी रह गई हैं।
पढ़ें: फेसबुक पर बच्चा बेचने के लिए चिली की युवती गिरफ्तार
हाल ही में एक शोध में यह बात सामने आई थी कि फेसबुक के किशोर यूजर्स में उसकी लोकप्रियता लगातार कम हो रही है। अब इस नए शोध ने दावा किया है कि फेसबुक के 80 प्रतिशत यूजर्स आने वाले एक साल के दौरान उससे दूर हो जाएंगे। (नई दुनिया)
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।