एग्जिट पोल में फ्रांस के संसदीय चुनावों में राष्ट्रपति मैक्रों की पार्टी को बड़ी जीत!
एग्जिट पोल के नतीजों में सामने आया है कि मैक्रों की पार्टी 577 सदस्यीय नेशनल असेंबली में 430 के लगभग सीटें मिल सकती हैं।
लंदन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुएल मैक्रों की पार्टी 'रिपब्लिक ऑन द मूव', जिसकी स्थापना एक साल पहले ही हुई, देश के संसदीय चुनावों के पहले चरण में भारी जीत दर्ज करने जा रही है। चुनाव के बाद आए एग्जिट पोल में राष्ट्रपति मैक्रों की पार्टी को 32 फीसद वोट मिलने की उम्मीद है।
एग्जिट पोल के नतीजों में सामने आया है कि मैक्रों की पार्टी 577 सदस्यीय नेशनल असेंबली में 430 के लगभग सीटें मिल सकती हैं। गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, फ्रांस युद्ध के बाद किसी पार्टी को मिलने वाला ये सबसे बड़ा बहुमत है। दूसरी ओर मैक्रों की प्रतिद्धंदी और धुर दक्षिणपंथी रुझानों वाली मरीन ली पेन की पार्टी को सिर्फ 14 फीसद वोट मिलने की संभावना जताई जा रही है। इससे पार्टी काफी निराश है।
ऐसा माना जा रहा है कि उन्होंने जिन सुधारों का वादा किया है उनके लिए जरूरी है कि संसदीय चुनाव में उनकी पार्टी को बहुमत मिले। उन्होंने व्यापक श्रम कानूनों, पेंशन और बेरोजगारी को लाभ पहुंचाने के नियमों में बदलाव का वादा किया था। यदि मैक्रों की पार्टी 18 जून को अंतिम दौर में भारी मतों से जीत हासिल करती है, तो यह एक शानदार तरीके से फ्रेंच राजनीति के परिदृश्य को उबार देगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।