पाक में भूकंप ने ली 80 की जान; दिल्ली भी हिली
पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिम इलाके में मंगलवार शाम आए जबरदस्त भूकंप से भारत की राजधानी दिल्ली, एनसीआर समेत उत्तर भारत के भी कई इलाकों में भूकंप के झटके ...और पढ़ें

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिम इलाके में मंगलवार शाम आए जबरदस्त भूकंप से भारत की राजधानी दिल्ली, एनसीआर समेत उत्तर भारत के भी कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। पाक में भूकंप ने अस्सी लोगों की जान ले ली। सौ से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है। रिक्टर स्केल पर 7.7 तीव्रता वाले भूकंप का केंद्र बलूचिस्तान प्रांत था। इसके झटके कराची, हैदराबाद, लरकाना समेत सिंध प्रांत के कई इलाकों के अलावा लाहौर, रावलपिंडी और इस्लामाबाद में भी महसूस किए गए।
पढ़ें: भूकंप ने सोई दिल्ली को चेताया
भूकंप पुनर्निर्माण व पुनर्वास प्राधिकरण के ब्रिगेडियर वाजिब अख्तर ने बताया कि बलूचिस्तान प्रांत के अवारन जिले में 45 लोगों की मौत हो गई। बच्चों और महिलाओं से सहित 80 घायलों को खुजदार के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अवरान और खुजदार में सैकड़ों घर ध्वस्त या क्षतिग्रस्त हो गए। अधिकारियों ने इन क्षतिग्रस्त घरों के मलबे में भी कई लोगों के फंसे होने का अंदेशा जताया है। बलूचिस्तान प्रांत के मुख्यमंत्री अब्दुल मलिक ने बताया कि भूकंप का केंद्र राजधानी क्वेटा से 69 किमी दूर अवारन में 23 किमी गहराई पर था। सेना ने राहत व बचाव कार्य के लिए एक हेलीकॉप्टर, 300 जवान और मेडिकल एवं बचाव टीम प्रभावित इलाकों में भेज दी है।
प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को निर्देश दिया है कि वे जल्द से जल्द प्रभावित इलाकों में पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य में सेना का साथ दें। शरीफ संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में हिस्सा लेने के लिए न्यूयॉर्क पहुंच चुके हैं। अवारन समेत आसपास के इलाकों में इमरजेंसी लगा दी गई है।
अमेरिका और पाकिस्तान के भूकंप केंद्रों ने बताया कि झटके एक मिनट तक महसूस किए गए। कराची में झटके महसूस होने के बाद लोग अपने घरों और कार्यालय से बाहर आ गए। औद्योगिक शहर में जगह-जगह लंबे जाम लगे रहे। अक्टूबर, 2005 में गुलाम कश्मीर में आए 7.6 तीव्रता वाले भूकंप में करीब 75,000 लोग मारे गए थे। बलूचिस्तान और कराची में इस साल अप्रैल में भी जमीन थर्राई थी। इसमें 40 लोगों की जान गई थी।
समुद्र में निकला टापू
भूकंप के कारण ग्वादर तट के पास अरब सागर में 40 स्क्वायर फीट का एक टापू बन गया है। ग्वादर के डीआइजी मोअज्जम जाह के मुताबिक यह तट से 350 फीट दूर है। टीवी चैनलों ने इसकी तस्वीर भी दिखाई है।
दिल्ली वालों ने महसूस किए भूकंप के झटके
जासं, नई दिल्ली। मंगलवार को आए भूकंप के झटके को दिल्ली वालों ने भी महसूस किया। हालांकि इससे किसी तरह के जानमाल की हानि नहीं हुई है। मंगलवार की शाम करीब पांच बजे आए इस भूकंप के झटकों का असर तकरीबन 5-7 सेकेंड तक रहा।
दिल्ली की प्रमुख ऊंची इमारत स्कोप मीनार, आइटीओ स्थित आयकर विभाग व पुलिस मुख्यालय समेत कई इमारतों में बैठे अधिकारी व कर्मचारी शाम को जहां सामान्य दिनों की तरह अपने दैनिक कार्यो को निपटा रहे थे, अचानक उन्हें कुर्सी के हिलने का एहसास हुआ।
कुछ अधिकारियों का कहना था कि एकाएक कुर्सी आदि हिलने पर पहले तो वह कुछ समझ न सके, लेकिन बाद में पता चला कि भूकंप आया था।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।