Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भ्रष्ट अफसर नहीं सुधरे तो उन्हें हेलीकॉप्टर से नीचे फेंकूंगा

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Thu, 29 Dec 2016 04:50 PM (IST)

    फिलीपींस के चर्चित राष्ट्रपति दुर्तेते ने कहा, वह पहले भी एक को फेंक चुके हैं और भ्रष्‍ट अधिकारियों को फिर से फेंकने की चेतावनी दी है।

    मनीला (रायटर)। फिलीपींस के चर्चित राष्ट्रपति रोड्रिगो दुर्तेते ने एक बार फिर चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने भ्रष्ट सरकारी अधिकारियों को हेलीकॉप्टर से आकाश में ले जाकर नीचे फेंकने की चेतावनी दी है। राष्ट्रपति ने कहा, वह एक बार पहले यह काम कर चुके हैं। दोबारा ऐसा करने में उन्हें कोई हिचक नहीं होगी। उल्लेखनीय है कि देश में नशा विरोधी अभियान में वह हजारों लोगों को अदालत में सुनवाई के बगैर ही मरवा चुके हैं जिसकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी आलोचना हुई है। वह अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा को भी भद्दी गाली दे चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुस्सैल स्वभाव के पूर्व अधिवक्ता दुर्तेते ने बताया कि बलात्कार और हत्या के आरोपी एक चीनी आदमी को वह पहले भी हेलीकॉप्टर से नीचे फेंक चुके हैं। इसलिए उन्हें भ्रष्ट अधिकारियों को हेलीकॉप्टर से नीचे फेंकने के ज्यादा सोचना नहीं पड़ेगा। दुर्तेते ने यह बात तूफान पीडि़त लोगों को संबोधित करते हुए कही। उन्हें सहायता कार्यक्रम में गड़बड़ी किए जाने की शिकायत मिली थी। राष्ट्रपति कार्यालय ने उनके भाषण का वीडियो फुटेज जारी किया है।

    यह बयान उनके कुछ हफ्ते पहले दिए उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने दावाओ शहर के मेयर के रूप में अपने 22 साल के कार्यकाल के दौरान कई लोगों की हत्या की बात कही थी। बताया था कि वह मोटरसाइकिल पर बैठकर निकलते थे और असामाजिक तत्वों से मुठभेड़ करके उन्हें मारते थे। उन्होंने बताया था कि वे हत्याएं पुलिस ऑपरेशन के दौरान हुई थीं। इनमें एक अपहरण की वारदात भी शामिल है। कई सांसदों ने चेतावनी दी है कि उनके ये बयान उनके खिलाफ संसद में महाभियोग की वजह बन सकते हैं।

    मनीला में पिछले हफ्ते करीब पांच क्विंटल नशीले मेथामाफेटामाइन के साथ पकड़े गए छह लोगों के बारे में दुर्तेते ने कहा था कि वह भाग्यशाली हैं कि वह (राष्ट्रपति) उस समय मनीला से बाहर थे। अगर वह राजधानी मनीला में होते तो निश्चित रूप से घर में इतना नशीला पदार्थ रखने वालों को गोली मार देते। यह कोई ड्रामा नहीं है। उनके पास बंदूक है और उसका यही इस्तेमाल है।

    राष्ट्रपति रोड्रिग डूटर्टे के बोल, फिलीपींस को पट्टे से बंधा कुत्ता समझना बंद करे यूएस

    फिलीपींस के राष्ट्रपति बोले अब नहीं कहूंगा अपशब्द, भगवान ने दी है चेतावनी