Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी की न्यूड फोटो सार्वजनिक होने से गरमाई राजनीति

    By Atul GuptaEdited By:
    Updated: Fri, 25 Mar 2016 10:35 AM (IST)

    रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से ही राष्ट्रपति पद के दूसरे उम्मीदवार टेड क्रूज के समर्थकों ने ये न्यूड तस्वीर डाली है जिसे लेकर डोनाल्ड ट्रंप और उनके समर्थक काफी नाराज है।

    Hero Image

    वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मलेनिया ट्रंप की सार्वजनिक हुई एक न्यूड फोटो ने अमेरिकी राजनीतिक गलियारे में हलचल मचा दी है। जानकारी के मुताबिक रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से ही राष्ट्रपति पद के दूसरे उम्मीदवार टेड क्रूज के समर्थकों ने ये न्यूड तस्वीर डाली है जिसे लेकर डोनाल्ड ट्रंप और उनके समर्थक काफी नाराज हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टेड क्रूज के समर्थकों ने ट्रंप की पत्नी और पूर्व मॉडल की एक पुरानी तस्वीर का इस्तेमाल करते हुए लिखा है 'मिलिए मलेनिया ट्रंप से। आपकी फर्स्ट लेडी। ऐसे में आप टेज क्रूज का समर्थन कर सकते हैं।'

    डोनाल्ड ट्रंप ने भी अपनी पत्नी की फोटो का इस्तेमाल करने पर भारी नाराजगी जताते हुए क्रूज पर सोशल मीडिया के जरिए हमला बोला। क्रूज ने कहा कि टेड क्रूज ने मलेनिया की जीक्यू की तस्वीर का इस्तेमाल किया है जिसे उसने विज्ञापन के लिए शूट किया गया था। उन्होंने आगे लिखा कि टेड सावधान रहें नहीं तो वो उनकी पत्नी की सारी गोपनीय बातों को सार्वजनिक कर देंगे।

    टेक्सास के गवर्नर क्रूज ने सोशल मीडिया पर ही ट्रंप को सफाई देते हुए कहा कि मलेनिया ट्रंप की जो तस्वीर जारी की गई है वो उनकी तरफ से नहीं है। आपको बता दें कि क्रूज की पत्नी गोल्डमैन सैक्स की एग्जीक्यूटिव हैं।

    पढ़ें- महिला एंकर पर भड़के डोनाल्ड ट्रंप, बताया अहंकारी महिला