ट्रंप ने विदेश जाने वाली अमेरिकी कंपनियों को दी चेतावनी
अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विदेश जाने वाली अमेरिकी कंपनियों चेतावनी दी है।

वाशिंगटन (पीटीआई)। राष्ट्रपति निर्वाचित डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी कंपनियों को विदेश जाने की मंशा त्यागने को कहा है। ऐसी कंपनियों को चेतावनी देते हुए शुक्रवार को उन्होंने अमेरिका में लगने वाले करों में राहत देने का वादा भी किया है। उन्होंने कहा है कि अमेरिका को आकर्षक व्यापारिक केंद्र बनाने के लिए 35 फीसदी कर को 15 फीसदी पर लाया जाएगा।
ट्रंप ने शुक्रवार को इंडियाना में एक प्रमुख एयर कंडीशन मैन्युफैक्चरर कैरियर प्लांट का दौरा किया। इस मौके पर उन्होंने कहा, 'परिणाम भुगते बगैर कंपनियां अमेरिका से नहीं जा सकेंगी। मैं आप से कह रहा हूं ऐसा अब और नहीं होगा।' उन्होंने मैक्सिको जा रही कंपनियों के साथ समझौता होने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में 1,100 से ज्यादा रोजगार बचा लिए गए हैं।
पढ़ें- ऐसा हुआ तो, ट्रंप के पास हो सकती है अमेरिकी इतिहास की सबसे अमीर कैबिनेट
करों में कमी लाने के बारे में ट्रंप ने कहा, 'हम बहुत कुछ खो रहे हैं। इसलिए एक काम करने जा रहे हैं। हमलोग अपना कारोबारी कर 35 फीसदी से कम कर 15 फीसदी तक लाएंगे।'
कंपनियों को अमेरिका को कारोबार हितैषी केंद्र के रूप में उभारने का आश्वासन देते हुए ट्रंप ने कहा, 'मैं अन्य सभी कंपनियों से कहना चाहता हूं कि हम कारोबार के लिए कई बड़े काम करने जा रहे हैं। देश छोड़ने का कारण कायम नहीं रहने जा रहा है। आपका कर अत्यंत कम होने जा रहा है। आपके अनावश्यक नियम खत्म होने जा रहे हैं।'
राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के दौरान रिपब्लिकन अरबपति ने अमेरिका छोड़कर मैक्सिको, चीन और भारत जाने वाले फर्मो पर कर लगाने की चेतावनी दी थी। फर्मो की पसंद बने इन देशों में सस्ते मजदूरों उपलब्ध हैं।
पढ़ें- ट्रंप के प्रशासन में भीअभियोजक बने रहेंगे भारतवंशी प्रीत भरारा

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।