Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- एयर फोर्स वन है बेहतर विमान

    By Kishor JoshiEdited By:
    Updated: Fri, 27 Jan 2017 02:31 PM (IST)

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूएस एयरफोर्स वन की तारीफ की है।

    डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- एयर फोर्स वन है बेहतर विमान

    वाशिंगटन (पीटीआई)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एयर फोर्स वन की प्रशंसा की। उन्होंने राष्ट्रपति विमान को सुंदर और बेहतर विमान बताया। बोइंग 747 विमान एयर फोर्स वन में अमेरिका के राष्ट्रपति यात्रा करते हैं।

    20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद ट्रंप पहली बार इस विमान में सवार हुए थे। फिलाडेल्फिया से लौटते समय विमान में ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा, 'सुंदर। अच्छी तरह उड़ान भरता है, वास्तव में अच्छा है। बेहतर विमान है।' उन्होंने कहा कि एयर फोर्स वन अत्यंत विशेष विमान है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: मेक्सिको से आयात होने वाले सामानों पर 20 फीसदी का टैक्स लगा सकते हैं डोनाल्ड ट्रंप

    साथ चल रहे संवाददाताओं द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, 'यह अत्यंत अच्छा है, लेकिन यह विशेष विमान भी है।' अपनी कुर्सी पर रखे एयर फोर्स वन के आसमानी रंग के जैकेट हटाए जाने के बाद उन्होंने उसे भी बेहतर कहा।

    यह भी पढ़ें: ट्रंप के ट्वीट से नाराज हुए मैक्सिको के राष्ट्रपति,रद की अमेरिकी यात्रा