Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर मिली जीत तो IS के खिलाफ करेंगे जंग का एलान: ट्रंप

    By Lalit RaiEdited By:
    Updated: Tue, 19 Jul 2016 05:16 AM (IST)

    अमेरिकी राष्ट्रपति के उम्मीदवार ट्रंप ने कहा कि अब समय आ गया है, जब आइएस के खिलाफ निर्णायक जंग लड़ने की जरुरत है।

    नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगर वह चुने जाते हैं तो इस्लामिक स्टेट के खिलाफ युद्ध की घोषणा करेंगे। हालांकि आतंकी संगठन से मुकाबला करने के लिए बहुत कम अमेरिकी सैनिकों को लड़ाई के मैदान में भेजेंगे। साथ ही दावा किया कि उनके प्रशासन में अमेरिका आईएस से निजात पा लेगा। रिपब्लिकन पार्टी के सोमवार से शुरू चार दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में ट्रंप को औपचारिक रूप से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया जाना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप ने एक साक्षात्कार में कहा, यह एक युद्ध ही है। हमारे साथ ऐसे लोग हैं जो हमें खत्म कर देना चाहते हैं। हमें आईएस को खत्म करना है। मैं जमीनी स्तर पर बहुत कम सैनिकों को भेजूंगा। हमारे पास बेहद सक्षम खुफिया तंत्र होगा, जो अभी नहीं है। हम पड़ोसी देशों और सबसे जरूरी तौर पर नाटो को इस युद्ध में शामिल करेंगे। क्योंकि हम नाटो को जरूरत से अधिक समर्थन देते हैं, जबकि कई ऐसे देश हैं, जो वैसा नहीं कर रहे हैं, जैसा उन्हें करना है।

    डोनाल्ड ट्रंप के विरोध में 130 महिलाओं ने उतार दिए कपड़े, कराया फोटोशूट

    ट्रंप फिलहाल राष्ट्रपति बनने लायक नहीं


    अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन की प्रचार मुहिम ने कहा है कि विवादों में घिरे रहने वाले डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति के रूप में सेवाएं देने के लिए फिलहाल अनुपयुक्त हैं। उनकी रिपब्लिकन पार्टी के सदस्य ही उनसे नाखुश हैं। वे उन्हें उम्मीदवार नहीं बनाना चाहते। जबकि ओहायो के लोग हिलेरी की उम्मीदवारी को लेकर एकजुट हैं।

    चुनाव पूर्व सर्वे में हिलेरी को ट्रंप पर बढ़त


    रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन से पूर्व जारी तीन सर्वेक्षणों में ट्रंप पर उनकी प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन को चार से सात फीसदी की बढ़त मिलती दिख रही है। एबीसी और वाशिंगटन पोस्ट के सर्वे में हिलेरी को चार फीसदी की बढ़त दी गई है, जबकि सीएनएन-ओआरसी इंटरनेशनल पोल में ट्रंप सात फीसदी से पिछड़ रहे हैं। एबीसी न्यूज-वाॠल स्ट्रीट जर्नल में हिलेरी पांच फीसदी से आगे हैं। ट्रंप के मुकाबले हिलेरी औसतन 3.2 फीसदी से आगे हैं।

    हिलेरी ने बनाई बढ़त, कहा- राष्ट्रपति बनने के लायक नहीं डोनाल्ड ट्रंप