ट्रंप के पूर्व रसोइए ने किया ओबामा को मार डालने का आह्वान
फेसबुक पर पोस्ट अपने संदेश में एंथोनी सेनेकल (84) ने ओबामा को मार डालने का आह्वान किया है
वाशिंगटन, प्रेट्र। डोनाल्ड ट्रंप के एक पूर्व रसोइए ने राष्ट्रपति बराक ओबामा को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। फेसबुक पर पोस्ट अपने संदेश में एंथोनी सेनेकल (84) ने ओबामा को मार डालने का आह्वान किया है। कहा है कि ट्रंप सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए आ रहे हैं। उन्हें भारी बहुमत से जिताया जाए। राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार सीक्रेट सर्विस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सेनेकल ने 17 साल तक ट्रंप के आवास पर काम किया है।
वाशिंगटन पोस्ट ने तैनात किए 20 रिपोर्टर
रिपब्लिकन पार्टी के संभावित प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप की ह्वाइट हाउस पहुंचने की बढ़ती संभावनाओं के बीच अमेरिका के लोकप्रिय अखबार वाशिंगटन पोस्ट ने उनके जीवन से जुड़ी बातों को जानने के लिए 20 रिपोर्टरों की एक टीम गठित कर दी है। यह टीम लीक से हटकर ट्रंप की प्रचार शैली, उनके जीवन, उनके व्यापार और अतीत की बातों का पता लगाकर उन्हें पाठकों के बीच रखेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।