ट्रंप ने दामाद के बाद बेटी को भी बनाया सलाहकार
कुश्नर को हाल ही में व्हाइट हाउस के नवगठित नवोन्मेष कार्यालय (ओएआइ) का प्रमुख भी बनाया गया है।
वाशिंगटन, एएफपी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दामाद जेरेड कुश्नर को अपना वरिष्ठ सलाहकार बनाने के बाद अब बेटी इवांका ट्रंप को भी नई जिम्मेदारी देने जा रहे हैं। वह अपने पिता की सलाहकार बनेंगी। उनकी भूमिका सहायक सलाहकार की होगी। वह इसके लिए संघीय कर्मचारी के तौर पर वेतन नहीं लेंगी। कुश्नर को हाल ही में व्हाइट हाउस के नवगठित नवोन्मेष कार्यालय (ओएआइ) का प्रमुख भी बनाया गया है। इसका काम सरकार का कायापलट करने का है।
ट्रंप के 36 वर्षीय दामाद कुश्नर भी अपनी सेवाओं के लिए वेतन नहीं लेते हैं। व्हाइट हाउस के बयान के अनुसार, 'हम बेहद खुश हैं कि इवांका ने राष्ट्रपति के समर्थन में अपनी अभूतपूर्व भूमिकाओं के लिए यह कदम उठाने का फैसला किया है। इवांका की सेवा अवैतनिक होगी जो नैतिकता, पारदर्शिता के प्रति हमारी प्रतिबद्धताओं को मजबूत करती है।'
इस साल जनवरी में ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से 35 वर्षीय इवांका नियमित तौर पर व्हाइट हाउस में मौजूद रहती हैं। यहां उनका एक कार्यालय भी है। वह व्हाइट हाउस में जापानी प्रधानमंत्री शिंजो एबी और ट्रंप की वार्ता के दौरान भी मौजूद थीं। वह जर्मन की चांसलर एंजिला मर्केल के साथ राष्ट्रपति ट्रंप की चर्चा में भी शामिल रहीं। हालांकि राष्ट्रपति कार्यालय में उनकी बढ़ती संलिप्तता को लेकर कुछ लोगों की नाराजगी भी सामने आ चुकी है। वे इसे हितों के टकराव के तौर पर देखते हैं। इन सबसे बेपरवाह इवांका कहती हैं कि ये सब निराधार बातें हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।