भारतवंशी सीईओ डॉ. सीमा वर्मा से डोनाल्ड ट्रंप ने की मुलाकात
डॉ. सीमा वर्मा आयोवा, ओहायो और केंटुकी के बकाएदारों के लिए बहुत से नवीन चिकित्सीय सहायता शोध कार्यक्रमों का आयोजन कर चुकी है।
वाशिंगटन, प्रेट्र : डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को यहां स्वास्थ्य क्षेत्र की सलाहकार कंपनी एसवीसी की भारतवंशी सीईओ डॉ सीमा वर्मा से मुलाकात की। रिपब्लिकन नेशनल कमेटी के मुख्य रणनीतिकार सीन स्पाइसर ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया, 'एसवीसी की सीईओ सहित कई लोगों के साथ मंगलवार को ट्रंप ने बैठकें कीं।' उन्होंने इससे ज्यादा जानकारी देने से इन्कार कर दिया।
एसवीसी की वेबसाइट के अनुसार, डॉ. वर्मा हेल्दी इंडियाना प्लान (एचआइपी) की निर्माता हैं। एचआइपी देश का पहला उपभोक्ता निर्देशित चिकित्सीय सहायता कार्यक्रम है। डॉ. सीमा वर्मा आयोवा, ओहायो और केंटुकी के बकाएदारों के लिए बहुत से नवीन चिकित्सीय सहायता शोध कार्यक्रमों का आयोजन कर चुकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।