Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीडियो फुटेज में दिखे ढाका हमले के चार और संदिग्ध

    रैपिड एक्शन बटालियन (रैब) इनकी पहचान सुनिश्चित करने में जुटी है।

    By Gunateet OjhaEdited By: Updated: Tue, 19 Jul 2016 09:40 PM (IST)

    ढाका, रायटर। ढाका हमले की जांच में जुटी बांग्लादेश की सुरक्षा एजेंसी को महत्वपूर्ण सफलता मिली है। सीसीटीवी फुटेज से एक महिला समेत चार नए संदिग्धों का पता चला है। रैपिड एक्शन बटालियन (रैब) इनकी पहचान सुनिश्चित करने में जुटी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गृह मंत्री असदुज्जमान खान ने सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद करने की बात कही है।आतंकियों ने एक जुलाई को ढाका के उच्च सुरक्षा वाले गुलशन इलाके में स्थित होली आर्टीजन रेस्टोरेंट पर हमला कर दिया था। हमलावरों ने 22 लोगों की हत्या कर दी थी। जांच में जुटे एक अधिकारी के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज हमले के पहले की है।

    इसमें एक लाल रंग की कार को भी संदिग्ध अवस्था में देखा गया है। वीडियो में सभी संदिग्धों को रेस्टोरेंट के पास से जाते हुए देखा जा सकता है। रैब ने वीडियो को अपने फेसबुक पेज पर अपलोड कर आम लोगों से इनकी शिनाख्त करने की अपील की है। रैब के कानूनी और मीडिया विभाग के प्रमुख मुफ्ती महमूद खान ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण करने के बाद संदिग्धों का पता चला है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

    कांग्रेस के आरोपों पर गृहमंत्री का पलटवार, 'नाव में छेद हो तो नाव का डूबना तय'

    इन तीन वजहों से सिद्धू ने भाजपा से तोड़ा बारह वर्ष पुराना नाता