Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीन के विरोध के बावजूद भी भारत को मिलेगी NSG की सदस्यता, ट्रंप प्रशासन सक्रिय!

    By Kishor JoshiEdited By:
    Updated: Sun, 27 Aug 2017 05:14 PM (IST)

    परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह में भारत की सदस्यता सुनिश्चित करने के लिए ट्रंप प्रशासन अधिक सक्रियता से काम कर रहा है।

    चीन के विरोध के बावजूद भी भारत को मिलेगी NSG की सदस्यता, ट्रंप प्रशासन सक्रिय!

    वाशिंगटन (पीटीआई)। व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि अमेरिका परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) में भारत की सदस्यता को बेहद अहम मानता है। ट्रंप प्रशासन भारत के इस प्रयास का अधिक सक्रियता के साथ समर्थन देने के तरीकों पर विचार कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परमाणु आपूर्तिकर्ता देशों के प्रतिष्ठित समूह एनएसजी की इस साल जून में हुई बैठक में भारत के आवेदन पर कोई फैसला नहीं हो सका था। हालांकि इस बात पर सहमति बनी कि परमाणु अप्रसार संधि (एनपीटी) पर हस्ताक्षर नहीं करने वाले देशों को समूह में जगह देने के मसले पर नवंबर में होने वाली बैठक में चर्चा की जाएगी। चीन एनएसजी का अहम सदस्य है।

    वह इस आधार पर भारत की सदस्यता के रास्ते में अड़ंगा डाल रहा है कि नई दिल्ली ने एनपीटी पर हस्ताक्षर नहीं किया है। चीन के विरोध के चलते 48 सदस्यों वाले समूह में भारत के प्रवेश की राह कठिन हो गई है। एनएसजी सदस्यों की आम सहमति से ही किसी देश को इसमें शामिल करने का प्रावधान है।

    ह्वाइट हाउस के अधिकारी ने कहा, 'इस मसले पर जल्द ही बैठक होने वाली है। अमेरिका उन तरीकों पर विचार कर रहा है जिससे एनएसजी में भारत की सदस्यता का ज्यादा सक्रियता से समर्थन किया जा सके। यह मामला अमेरिका के लिए काफी अहम है।' उनका यह जवाब यह पूछे जाने पर आया कि ट्रंप प्रशासन ने भारत की एनएसजी सदस्यता के लिए अब तक क्या कदम उठाए? नाम गोपनीय रखने की शर्त पर उन्होंने कहा, 'एनएसजी में भारत की सदस्यता का अमेरिका समर्थन करता है। यह काफी महत्वपूर्ण मामला है। यह मुद्दा 26 जून को ह्वाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई बैठक के दौरान भी उठा था।'

    यह भी पढ़ें: पाक आर्मी चीफ जनरल बाजवा बोले, चीन के समर्थन का 'कर्जदार' है पाकिस्‍तान

    यह भी पढ़ें: एनएसजी में सदस्यता के लिए ट्रंप प्रशासन ने की भारत की पैरवी