Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान का कबूलनामा: हमारे यहां था दाऊद, खदेड़ा गया

    By Edited By:
    Updated: Sat, 10 Aug 2013 11:42 AM (IST)

    अब तक भारत के वांछित आतंकी दाऊद इब्राहिम की अपने यहां मौजूदगी से इन्कार करने वाले पाकिस्तान ने शुक्रवार को माना कि अंडरव‌र्ल्ड डॉन पाक में था। भारत से संबंध सुधार के लिए प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विशेष प्रतिनिधि शहरयार खान ने कहा, 'दाऊद पाकिस्तान में था, लेकिन मुझे भरोसा है कि उसे यहां से खदेड़ा जा चुका है।' पूर्व पाकिस्तानी राजनयिक ने कहा कि दोनों पड़ोसी मुल्कों के बीच शांति प्रक्रिया में क्रिकेट अहम भूमिका निभा सकता है।

    लंदन। अब तक भारत के वांछित आतंकी दाऊद इब्राहिम की अपने यहां मौजूदगी से इन्कार करने वाले पाकिस्तान ने शुक्रवार को माना कि अंडरव‌र्ल्ड डॉन पाक में था। भारत से संबंध सुधार के लिए प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विशेष प्रतिनिधि शहरयार खान ने कहा, 'दाऊद पाकिस्तान में था, लेकिन मुझे भरोसा है कि उसे यहां से खदेड़ा जा चुका है।' पूर्व पाकिस्तानी राजनयिक ने कहा कि दोनों पड़ोसी मुल्कों के बीच शांति प्रक्रिया में क्रिकेट अहम भूमिका निभा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: हाफिज ने भारत को धमकाया

    शहरयार ने कहा कि अगर दाऊद पाकिस्तान में है, तो उसे घेरकर गिरफ्तार किया जाना चाहिए। हम ऐसे गैंगस्टर को पाकिस्तान से गतिविधियां चलाने की अनुमति नहीं दे सकते। शहरयार की किताब 'क्रिकेट कॉल्ड्रन : द ट्रबलेंट पॉलिटिक्स ऑफ स्पोर्ट इन पाकिस्तान' की लांचिंग से पहले भारतीय पत्रकार संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में खान ने कहा, 'मुझे लगता है कि दाऊद संयुक्त अरब अमीरात में है।

    पढ़ें: बंद नहीं दोस्ती के दरवाजे

    नवाज शरीफ सरकार सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं भारत, अफगानिस्तान सहित अन्य देशों को नुकसान पहुंचाने वाले अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के पक्ष में है। हम पाकिस्तान में अपराधियों को फलने-फूलने नहीं दे सकते। अगर अपराधी यहां आएंगे, तो हम उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे। इसलिए मुझे लगता है कि दाऊद पाक छोड़ चुका है।' गौरतलब है कि दाऊद 1993 मुंबई धमाकों के साथ ही कई मामलों में भारत में वांछित है। हाल ही में स्पॉट फिक्सिंग मामले में दिल्ली पुलिस ने अपने आरोपपत्र में उसका नाम शामिल करने के साथ ही उसका पाकिस्तान का पता भी दिया था।

    दाऊद की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    भारत-पाक के बीच शांति के मसले पर शहरयार ने कहा कि दोनों देशों के बीच एक क्रिकेट सीरीज शांति प्रक्रिया में अहम भूमिका निभा सकती है, क्योंकि दोनों मुल्कों में इस खेल को लेकर दीवानगी है। उन्होंने कराची में भारतीय वाणिज्य दूतावास की जरूरत भी बताई।

    भारत-पाक संबंध की खबरें पढ़ने के लिंए यहां क्लिक करें

    तालिबान के मसले पर उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की नई सरकार नरम रुख रखने वाले लोगों से बात करने को प्रतिबद्ध है, लेकिन उनमें बड़ी तादाद में ऐसे लोग नहीं हैं।

    तालिबान के मसले पर उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की नई सरकार नरम रुख रखने वाले लोगों से बात करने को प्रतिबद्ध है, लेकिन उनमें बड़ी तादाद में ऐसे लोग नहीं हैं।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर