Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीपीईसी से भारत-पाक तनाव बढ़ने के असार

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Wed, 24 May 2017 06:04 PM (IST)

    यह रिपोर्ट चीन के आग्रह पर तैयार की गई है। इसमें एशिया, यूरोप और अफ्रीका को समेटे छह आर्थिक गलियारों का जिक्र किया गया है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    सीपीईसी से भारत-पाक तनाव बढ़ने के असार

    इस्लामाबाद, आइएएनएस : संयुक्त राष्ट्र ने चीन-पाकिस्तान इकोनोमिक कॉरिडोर (सीपीईसी) के चलते भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने की आशंका जताई है। संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कश्मीर मामले को लेकर भारत-पाकिस्तान के बीच विवाद चिंता का विषय है और सीपीईसी के चलते दोनों पड़ोसी देशों में तनाव और बढ़ सकता है। इससे दक्षिण एशियाई क्षेत्र में राजनीतिक अस्थिरता के हालात पैदा हो सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डॉन ऑनलाइन के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र के एशिया-प्रशांत आर्थिक और सामाजिक आयोग की ओर से जारी रिपोर्ट में कहा गया कि अफगानिस्तान में अस्थिरता से काबुल या कंधार को कॉरिडोर से होने वाला लाभ सीमित हो सकता है।

    यह रिपोर्ट चीन के आग्रह पर तैयार की गई है। इसमें एशिया, यूरोप और अफ्रीका को समेटे छह आर्थिक गलियारों का जिक्र किया गया है। इसमें कहा गया है कि सीपीईसी से दोनों देशों के बीच व्यापार, निवेश और ऊर्जा सहयोग को बढ़ावा मिलेगा।

    यह चीन और उसके सहयोगियों के लिए समुद्री मार्ग का विकल्प भी है। सीपीईसी चीन, पाकिस्तान, ईरान, भारत, अफगानिस्तान और दूसरे मध्य एशियाई देशों के बीच व्यापार और आर्थिक समन्वय में मददगार हो सकता है।

    यह भी पढ़ें: पाक इस मकसद से अफगानिस्‍तान में आतंकियों को दे रहा पनाह!