एचआइवी की नई दवा कोगेट्स ने दिए 955 करोड़
माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स और उनकी पत्नी मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने एचआईवी के इलाज के लिए 955 करोड़ रुपये दिये।
ह्यूस्टन, प्रेट्र। माइक्रोसाफ्ट संस्थापक बिल गेट्स ने एचआइवी से मुकाबले के लिए बड़ा अभियान छेड़ रखा है। उनकी चैरिटी संस्था ने एचआइवी रोकने वाली दवा के विकास के लिए 14 करोड़ डॉलर (करीब 955 करोड़ रुपये) दिए हैं।
गेट्स की संस्था बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन एचआइवी के उपचार के लिए नई तकनीक विकसित करने के लिए धन मुहैया करा रही है। फिलहाल इस रोग से बचाव के लिए जो दवा मौजूद है वो गोली के रूप में है। इसके रोजाना सेवन से ही एचआइवी संक्रमण से बचाव हो सकता है। हालांकि यह दवा नियमित रूप से नहीं लेने पर असर नहीं करती है।
सभी पीएचसी पर होगी गर्भवती महिलाओं की एचआईवी जांच
वॉल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार, गेट्स को उम्मीद है कि यह कंपनी एचआइवी के उपचार में बड़ा कारनामा करेगी। उपचार में पंप विधि से दवा देने का विकास किया जा रहा है। इस तरह दवा देने का तरीका पहले ही डायबिटीज रोगियों के लिए तैयार हो चुका है। शोधकर्ताओं का मानना है कि यह तरीका एचआइवी रोकथाम में ज्यादा प्रभावी हो सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।