Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्लिंटन की सहयोगी की मदद से मनमोहन संग लंच में शामिल हो पाए थे चटवाल

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Sat, 04 Feb 2017 04:15 PM (IST)

    डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए फंडिंग करने वाले संत चटवाल को 2009 में हिलेरी क्‍लिंटन की सहयोगी हुमा ने तत्‍कालीन भारतीय प्रधानमंत्री के साथ लंच के लिए निमंत्रित किया गया था।

    क्लिंटन की सहयोगी की मदद से मनमोहन संग लंच में शामिल हो पाए थे चटवाल

    वाशिंगटन (जेएनएन)। नई अमेरिकी प्रशासन को ज्यूडिशल वॉच से इमेल प्राप्त हुआ है जिसमें पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन की सहयोगी हूमा आबेदीन द्वारा क्लिंटन फाउंडेशन के डोनर को गुपचुप तरीके से सहयोग दिया जाता था यहां तक कि भारतीय मूल के अमेरिकी कारोबारी संत चटवाल को मनमोहन सिंह के साथ लंच के लिए आमंत्रित किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इमेल से हुआ खुलासा

    2009 के नवंबर माह में क्लिंटन फाउंडेशन को फंड देने वाले भारतीय मूल के संत चटवाल ने लिखा, ‘जैसा कि आप जानते हैं, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह व राष्ट्रपति ओबामा एक साथ डिनर करने वाले हैं। क्या इस डिनर में मैं और मेरी पत्नी भी शामिल हो सकते हैं? यदि ऐसा है तो, यह काफी अच्छा होगा।‘

    यह भी पढ़ें: चंदा विवाद में हिलेरी के बचाव में आए चटवाल

    हूमा आबेदीन का जवाब

    आबेदीन ने कहा कि क्लिंटन का ऑफिस इस डिनर के लिए आमंत्रित करने में असमर्थ है। आबेदीन ने जवाब दिया, ‘व्हाइट हाउस के डिनर पर हमारा कोर्इ नियंत्रण नहीं। लेकिन 24 नवंबर को ही हिलेरी प्रधानमंत्री व उप राष्ट्रपति बिडेन के साथ लंच का आयोजन कर रही हैं और इसके लिए आपको जल्द ही निमंत्रण भेजा जाएगा।‘

    चटवाल को हुई थी सजा

    2014 में चटवाल को अमेरिका की एक अदालत ने पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन जैसे नेताओं के चुनावी अभियानों में तय सीमा से अधिक चंदा देने के मामले में तीन साल की प्रोबेशन की सजा सुनाई। कोर्ट ने चटवाल पर पांच लाख डालर का जुर्माना भी लगाया। 2006 में पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन चटवाल के बेटे की शादी में शामिल हुए थे, जिसे बाद में कोकीन और हेरोइन के साथ अमेरिकी एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया था।

    वॉचडॉग का हिलेरी पर आरोप

    वॉचडॉग ग्रुप के अनुसार, आबेदीन द्वारा भेजे गए अन्य इमेल से पता चलता है कि पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने अपने पद का दुरुपयोग किया और अपनी पार्टी के लिए फंड देने वालों की मदद की।

    ट्रंप कराएं जांच

    ज्यूडिशल वॉच के अध्यक्ष टॉम फिट्टन ने बताया, ‘ये नए इमेल इस बात का सबूत देते हैं कि क्लिंटन फाउंडेशन को विशेष सुविधा मुहैया कराने वालों के लिए क्लिंटन ने अपने पद का दुरुपयोग किया।‘

    यह भी पढ़ें: अमेरिकी व्यवसायी चटवाल को तीन साल प्रोबेशन की सजा

    फिट्टन ने इस बात पर भी जोर दिया कि नये रिलीज इमेल के बाद रिपब्लिकन राष्ट्रपति को क्लिंटन के इमेल मामले पर गंभीर कार्रवाई शुरू करनी चाहिए।