वित्तीय लेन-देन का रिकॉर्ड जमा कर रही सीआइए
अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआइए गोपनीय तरीके से वेस्टर्न यूनियन जैसी कंपनियों द्वारा अमेरिका के भीतर और बाहर हस्तांतरित किए जाने वाले धन का रिकॉर्ड एकत्र कर रही है। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है।
वाशिंगटन। अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआइए गोपनीय तरीके से वेस्टर्न यूनियन जैसी कंपनियों द्वारा अमेरिका के भीतर और बाहर हस्तांतरित किए जाने वाले धन का रिकॉर्ड एकत्र कर रही है। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है।
पढ़ें: स्नोडेन को रूसी वेबसाइट में मिली नौकरी
अखबार ने अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से कहा कि केंद्रीय खुफिया एजेंसी उसी कानून के तहत काम कर रही है जिसके तहत राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनएसए) ने अमेरिकी नागरिकों के फोन कॉल रिकॉर्ड एकत्र किए थे। हालांकि इसमें सिर्फ घरेलू या बैंक से बैंक में किया जाने वाला लेन-देन शामिल नहीं है। एक अन्य खुफिया अधिकारी ने बताया कि बैंक गोपनीय अधिनियम के तहत सरकार ने लेन-देन का आंकड़ा पहले ही एकत्र कर रखा है। इस बीच वेस्टर्न यूनियन की प्रवक्ता ने इस सवाल का स्पष्ट रूप से कोई जवाब नहीं दिया कि क्या कंपनी को धन हस्तांतरण का रिकॉर्ड देने को कहा गया है। उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि कंपनी जानकारी प्रदान करने के लिए कानूनी नियमों का अनुसरण करती है। उन्होंने कहा,'हम कानूनी नियमों के तहत उपभोक्ता की जानकारी को संग्रहित करते हैं। हम अपने उपभोक्ता की गोपनीयता का पूरा ध्यान रखते हैं।'
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।