Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑस्‍ट्रेलिया पहुंचा डोकलाम विवाद, भारत के खिलाफ किया गया विरोध-प्रदर्शन

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Fri, 18 Aug 2017 12:26 PM (IST)

    डोकलाम को लेकर भारत और चीन के बीच सिक्किम सीमा पर जारी विवाद को दो महीने से ज्‍यादा समय हो गए। चीन सैन्‍य कार्रवाई की धमकी भी दे चुका है।

    ऑस्‍ट्रेलिया पहुंचा डोकलाम विवाद, भारत के खिलाफ किया गया विरोध-प्रदर्शन

    सिडनी, एएनआइ। डोकलाम को लेकर भारत और चीन के बीच जारी विवाद का असर ऑस्‍ट्रेलिया में देखने को मिला है। इस मुद्दे पर चीनी मूल के ऑस्‍ट्रेलियाई नागरिकों ने भारत के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन के लिए एक कार रैली निकालने का फैसला किया और इसके लिए देश के 71वें स्‍वतंत्रता दिवस का दिन चुना।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी अपनी-अपनी कार से विरोध-प्रदर्शन के लिए निकले और चाइनाटाउन, मार्टिन प्‍लेस, सिडनी ओपेरा हाउस, आर्ट गैलरी ऑफ एनएसडब्‍लू होते हुए अपने आखिरी गंतव्‍य भारत के वाणिज्‍य दूतावास पहुंचे। स्‍थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, अधिकतर कारों पर चीनी झंडे, भारत के खिलाफ नारे वाले स्‍टीकर चिपके हुए थे।

    आपको बता दें कि डोकलाम को लेकर भारत और चीन के बीच सिक्किम सीमा पर जारी विवाद को दो महीने से ज्‍यादा समय हो गए। इसकी शुरुआत तब हुई, जब चीन ने भारतीय जवानों पर सीमा पार करने और डोकलाम में उनके एक सड़क निर्माण का कार्य बाधित करने का आरोप लगाया। तब से अब तक चीन लगातार भारत से अपने जवानों को वापस बुलाने की मांग कर रहा है। सैन्‍य कार्रवाई की धमकी भी दे चुका है, मगर भारत भी मुंहताेड़ जवाब देने को तैयार है।

    यह भी पढ़ें: डोकलाम विवाद : चीन के खिलाफ भारत के समर्थन में आया जापान