Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साउथ चाइना सी में पहली बार संयुक्त अभ्यास करने उतरेगी चीन-रूस की नौसेना

    By Atul GuptaEdited By:
    Updated: Sun, 11 Sep 2016 10:05 PM (IST)

    वियतनाम, मलेशिया, ब्रुनेई, ताइवान और फिलीपींस पूरे दक्षिण चीन सागर पर चीन के दावे का विरोध करते हैं। उसके इस दावे को फिलीपींस ने अंतरराष्ट्रीय ट्रिब्यूनल में चुनौती दी थी।

    बीजिंग, प्रेट्र : दक्षिण चीन सागर पर अंतरराष्ट्रीय ट्रिब्यूनल का फैसला अपने खिलाफ आने के बाद चीन पहली बार इस क्षेत्र में सैन्य अभ्यास करने जा रहा है। बीजिंग रूस के साथ सोमवार से नौसैनिक अभ्यास करेगा।

    दक्षिण चीन सागर में चीन-रूस का यह पहला संयुक्त नौसैनिक अभ्यास है। यह दक्षिण चीन के गुआंडोंग प्रांत के तटीय इलाके में किया जाएगा। हालांकि, यह इलाका दक्षिण चीन सागर के उस विवादित क्षेत्र से दूर है जिसे लेकर फिलीपींस हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय ट्रिब्यूनल पहुंचा था। इस पूरे इलाके पर चीन अपना दावा करता है। चीनी नौसेना ने बयान में कहा है कि यह नियमित नौसैनिक अभ्यास है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि वियतनाम, मलेशिया, ब्रुनेई, ताइवान और फिलीपींस पूरे दक्षिण चीन सागर पर चीन के दावे का विरोध करते हैं। उसके इस दावे को फिलीपींस ने अंतरराष्ट्रीय ट्रिब्यूनल में चुनौती दी थी। ट्रिब्यूनल ने जुलाई में चीन के खिलाफ फैसला सुनाया था। चीन ने इसे मानने से इन्कार कर दिया था। उसके इस रुख का रूस ने समर्थन किया था। इस माह जी-20 सम्मेलन के दौरान रूसी राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन ने कहा, 'हम इस मसले पर चीन के रुख का समर्थन करते हैं।'

    पढ़ें- सीरिया में सीजफायर पर अमेरिका-रूस में हुआ करार, सोमवार से होगा लागू

    comedy show banner
    comedy show banner