चीनी पीएम पहली विदेश यात्रा में आएंगे भारत
बीजिंग। लद्दाख में चीनी सैनिकों की घुसपैठ का मामला सुलझ जाने बाद चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग 1

बीजिंग। लद्दाख में चीनी सैनिकों की घुसपैठ का मामला सुलझ जाने बाद चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग 19 मई को तीन दिनों की भारत यात्रा पर आ रहे हैं।
पद संभालने के बाद चीनी प्रधानमंत्री का यह पहला विदेश दौरा होगा और इसका पहला पड़ाव भारत होगा। भारत के बाद केकियांग पाकिस्तान जाएंगे। सीमा विवाद के शांतिपूर्ण समाधान और विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद की बीजिंग यात्रा के बाद ली का दौरा दो एशियाई महाशक्तियों के बीच रिश्तों को प्रगाढ़ बनाने के अहम अवसर के रूप में देखा जा रहा है।
सीमा विवाद के उचित समाधान की प्रशंसा करते हुए चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में ली के दौरे की पुष्टि की। ली भारत दौरे में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और अन्य बड़े नेताओं से मुलाकात करेंगे। 57 वर्षीय ली पाकिस्तान रवाना होने से पहले मुंबई भी जाएंगे। चीनी अधिकारियों के मुताबिक, मार्च में पद संभालने के बाद ली ने अपने पहले विदेश दौरे के पहले ठहराव के तौर पर भारत को चुना है। ली 22 मई को दो दिनी पाकिस्तान दौरे पर रवाना होंगे। इसके बाद उनका जर्मनी और स्विट्जरलैंड जाने का कार्यक्रम है।
होंग के मुताबिक, भारतीय नेताओं से वार्ता के दौरान, ली दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी मजबूत करने पर चर्चा करेंगे। पड़ोसी मुल्क में नई पीढ़ी को सत्ता हस्तांतरण के बाद चीन के प्रधानमंत्री की भारत यात्रा हो रही है। इससे पहले मार्च में ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान दक्षिण अफ्रीका में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की मुलाकात हुई थी। गौरतलब है कि लद्दाख के दौलत बेग इलाके में चीन की घुसपैठ से पैदा हुआ विवाद हल होने के पहले भी दोनों देशों के रिश्तों में उतार-चढ़ाव आते रहे हैं। जम्मू-कश्मीर और अरुणाचल के निवासियों को नत्थी वीजा देने का मामला भी रिश्तों में खटास की वजह बन चुका है। हालांकि, खुर्शीद की हालिया चीन यात्रा को लेकर चीन के एक सरकारी अखबार ने भी दोनों देशों के रिश्तों में एक बार फिर सकारात्मक माहौल की तस्वीर पेश की है।
अखबार के मुताबिक, पश्चिमी मीडिया बीजिंग और नई दिल्ली के संबंधों को रणनीतिक शत्रुता के तौर पर देखता है, लेकिन दोनों देशों ने द्विपक्षीय संवाद के दौरान उच्च स्तर की राजनीतिक इच्छाशक्ति दिखाई है। चीन का नया नेतृत्व भारत के साथ अपने रिश्तों को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।