Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में ताइवानी प्रतिनिधि न बुलाए अमेरिका: चीन

    By Kishor JoshiEdited By:
    Updated: Wed, 18 Jan 2017 05:00 PM (IST)

    अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल़्ड ट्रंप के शपथ समारोह में ताइवान को आमंत्रण देने का चीन ने विरोध किया है।

    ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में ताइवानी प्रतिनिधि न बुलाए अमेरिका: चीन

    बीजिंग (रायटर)। चीन ने अमेरिका से डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में ताइवानी प्रतिनिधिमंडल के शामिल होने का आमंत्रण रद करने का आग्रह किया है। अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप ने दिसंबर महीने में दशकों की परंपरा को तोड़ते हुए ताइवान की राष्ट्रपति से टेलीफोन पर बात करके उनकी बधाई स्वीकार की थी। साथ ही दोनों देशों के संबंध मजबूत होने की आशा जताई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस पर चीन ने कड़ा विरोध जताया था और कहा था कि यह अमेरिका की वन चाइना पॉलिसी के खिलाफ है। बावजूद इसके ट्रंप से जुड़े अधिकारियों ने ताइवान को शपथ ग्रहण समारोह का न्योता भेजा है। ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग वेन के प्रवक्ता के अनुसार पूर्व प्रधानमंत्री यू शी कुन के नेतृत्व में जाने वाला प्रतिनिधिमंडल केवल समारोह में शामिल होगा। उसमें शामिल लोग अमेरिकी अधिकारियों के साथ द्विपक्षीय चर्चा नहीं करेंगे।

    इसे भी पढ़ें: अमेरिका: ट्रंप के शपथ ग्रहण के लिए वाशिंगटन में जुटने लगे लोग

    चीन के विदेश विभाग की प्रवक्ता हुआ चुनीइंग ने कहा है कि चीन-अमेरिका समझौते को किसी तरह से नुकसान पहुंचाने के प्रयास का चीन विरोध करेगा। वह ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में ताइवान से जाने वाले प्रतिनिधिमंडल का भी विरोध करेगा। प्रवक्ता ने कहा, हम अमेरिका से अनुरोध करते हैं कि वह ताइवान के साथ किसी तरह के आधिकारिक संबंध न बनाए। चीन की संप्रभुता का सम्मान करे।

    यह भी पढ़ें: प्रतिबंधों में ढिलाई के लिए ट्रंप ने रूस को दिया संधि का प्रस्ताव