Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीन के शिनजियांग में रोजा रखने पर रोक

    By Edited By:
    Updated: Thu, 03 Jul 2014 11:11 AM (IST)

    चीन के मुस्लिम बहुल हिंसाग्रस्त पश्चिमी प्रांत शिनजियांग में सरकार ने रमजान के दौरान मुस्लिम समुदाय पर रोजा रखने का प्रतिबंध लगा दिया गया है। विभिन्न सरकारी विभागों ने कर्मचारियों से लिखित में लिया है कि वे रमजान के दौरान रोजा नहीं रखेंगे।

    बीजिंग। चीन के मुस्लिम बहुल हिंसाग्रस्त पश्चिमी प्रांत शिनजियांग में सरकार ने रमजान के दौरान मुस्लिम समुदाय पर रोजा रखने का प्रतिबंध लगा दिया गया है। विभिन्न सरकारी विभागों ने कर्मचारियों से लिखित में लिया है कि वे रमजान के दौरान रोजा नहीं रखेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साउथ चाइना मॉर्निग पोस्ट की वेबसाइट के मुताबिक, सरकारी अधिकारी और छात्र रोजा समेत किसी भी धार्मिक गतिविधि में हिस्सा नहीं ले सकते। यह प्रतिबंध पार्टी सदस्यों, शिक्षकों और युवाओं पर भी लागू होगा। पाबंदी लगाने वालों में वाणिज्यिक मामलों का विभाग और मौसम विभाग भी शामिल है। एक सरकारी अस्पताल ने मुस्लिम कर्मचारियों से लिखित रूप से रोजा न रखने का शपथ पत्र लिया है। सरकारी अखबारों में भी उपवास से स्वास्थ्य को होने वाले खतरे के प्रति संपादकीय छापे जा रहे हैं।

    मुस्लिम समुदाय ने इस कदम को चीन के राष्ट्रीय नेताओं की ओर से उनकी संस्कृति पर हमला बताया है। कुछ लोगों का कहना है कि शिनजियांग में हालिया असंतोष उबरने के कारण ऐसा किया जा रहा है।

    फिर विदेशों में युद्ध कर सकेगी जापान की सेना