Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीन करेगा 400 किमी तक मार करने वाली मिसाइल का परीक्षण!

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Thu, 26 Jan 2017 06:31 PM (IST)

    चीन ने अभी तक परीक्षण का कोई ब्योरा जारी नहीं किया है। सरकारी समाचार पत्र चाइना डेली ने गुरुवार को मिसाइल के बारे में खबर दी है।

    चीन करेगा 400 किमी तक मार करने वाली मिसाइल का परीक्षण!

    बीजिंग, आइएएनएस। चीन हवा से हवा में 400 किलोमीटर तक मार करने वाली मिसाइल का परीक्षण कर सकता है। यह मिसाइल अर्ली वार्निग और हवा में ईधन भरने वाले विमानों को निशाना बना सकती है। परीक्षण सफल रहने पर चीन के पास अमेरिका और रूस के मुकाबले ज्यादा दूरी तक मार करने वाली मिसाइल होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीन ने अभी तक परीक्षण का कोई ब्योरा जारी नहीं किया है। सरकारी समाचार पत्र चाइना डेली ने गुरुवार को मिसाइल के बारे में खबर दी है। अखबार ने पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की वेबसाइट पर मिसाइल ले जा रहे दो इंजनों वाले लड़ाकू विमान जे-11बी की तस्वीर प्रकाशित की है। चीन की वायुसेना के प्रवक्ता ने बुधवार को कहा था कि वायुसेना या रक्षा कांट्रेक्टर ने नए मिसाइल के बारे में अधिकृत रूप से कुछ भी नहीं कहा है।

    अमेरिका के पास हवा से हवा में सबसे लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइल एआइएम-120डी है। यह 200 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम है। रूस के पास आर-37 और के-100 है। दोनों मिसाइल 400 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम हैं।

    टी-90 टैंक, आकाश व ब्रह्मोस मिसाइलों ने बताया निश्चिंत रहें, आसमान अभेद्य है