चीन करेगा 400 किमी तक मार करने वाली मिसाइल का परीक्षण!
चीन ने अभी तक परीक्षण का कोई ब्योरा जारी नहीं किया है। सरकारी समाचार पत्र चाइना डेली ने गुरुवार को मिसाइल के बारे में खबर दी है।
बीजिंग, आइएएनएस। चीन हवा से हवा में 400 किलोमीटर तक मार करने वाली मिसाइल का परीक्षण कर सकता है। यह मिसाइल अर्ली वार्निग और हवा में ईधन भरने वाले विमानों को निशाना बना सकती है। परीक्षण सफल रहने पर चीन के पास अमेरिका और रूस के मुकाबले ज्यादा दूरी तक मार करने वाली मिसाइल होगी।
चीन ने अभी तक परीक्षण का कोई ब्योरा जारी नहीं किया है। सरकारी समाचार पत्र चाइना डेली ने गुरुवार को मिसाइल के बारे में खबर दी है। अखबार ने पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की वेबसाइट पर मिसाइल ले जा रहे दो इंजनों वाले लड़ाकू विमान जे-11बी की तस्वीर प्रकाशित की है। चीन की वायुसेना के प्रवक्ता ने बुधवार को कहा था कि वायुसेना या रक्षा कांट्रेक्टर ने नए मिसाइल के बारे में अधिकृत रूप से कुछ भी नहीं कहा है।
अमेरिका के पास हवा से हवा में सबसे लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइल एआइएम-120डी है। यह 200 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम है। रूस के पास आर-37 और के-100 है। दोनों मिसाइल 400 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।