Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीन के रक्षा बजट में भारी भरकम इजाफा

    By Edited By:
    Updated: Wed, 05 Mar 2014 04:42 PM (IST)

    बीजिंग। चीन ने बुधवार को अपने रक्षा बजट में 12.2 फीसद का भारी इजाफा करने की घोषणा की है। वह इस साल अपनी सेना पर 13200 करोड़ डॉलर [करीब

    बीजिंग। चीन ने बुधवार को अपने रक्षा बजट में 12.2 फीसद का भारी इजाफा करने की घोषणा की है। वह इस साल अपनी सेना पर 13200 करोड़ डॉलर [करीब 8.17 लाख करोड़ रुपये] खर्च करेगा जो भारत के रक्षा बजट 3600 करोड़ डॉलर [करीब 2.27 लाख करोड़ रुपये] के मुकाबले तीन गुने से भी ज्यादा है। इस मामले में चीन अब अमेरिका के बाद दूसरा देश बन गया है। अमेरिका के 2014 में 52680 करोड़ डॉलर [करीब 32.58 लाख करोड़ रुपये] सैन्य खर्च करने का अनुमान है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीन के प्रधानमंत्री ली कछ्यांगने बुधवार को देश की संसद नेशनल पीपुल्स कांग्रेस [एनपीसी] में बजटीय प्रस्ताव पेश किया। इसमें देश की 23 लाख सैनिकों वाली ताकतवर पीपुल्स लिबरेशन आर्मी [पीएलए] के लिए करीब 13200 करोड़ डॉलर खर्च करने का प्रस्ताव रखा गया है। इस मौके पर प्रधानमंत्री ली ने कहा कि हम देश के सशस्त्र बलों के क्रांतिकारी स्वभाव को ऊंचा बनाए रखने के लिए आधुनिकीकरण, प्रदर्शन को उन्नत करने, शक्ति संतुलन और प्रतिरोधक क्षमता को बनाए रखना जारी रखेंगे। चीन का 2013 में 11770 हजार करोड़ डॉलर [करीब 7.28 लाख करोड़ रुपये] का रक्षा बजट था जो 2012 की तुलना में 10.7 फीसद अधिक था। भारत के दृष्टिकोण से चीन का रक्षा बजट बहुत ज्यादा है। पिछले महीने भारत के अंतरिम बजट में करीब दस फीसद की वृद्धि करते हुए सैन्य खर्च के लिए 3600 करोड़ डॉलर आवंटित किया गया है। चीन के रक्षा बजट में क्रमिक बढ़ोतरी का बचाव करते हुए एनपीसी के प्रवक्ता फू यिंग ने कहा कि अपने इतिहास और अनुभव के आधार पर हमारा मानना है कि केवल ताकत से शांति बरकरार रखी जा सकती है।

    पढ़ें : तिब्बत पर विशेष अमेरिकी समन्वयक की नियुक्ति से खफा चीन