Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मसूद अजहर पर चीन का अड़ियल रवैया, आतंकी घोषित करने वाला प्रस्ताव अटका

    By Atul GuptaEdited By:
    Updated: Sun, 02 Oct 2016 11:03 AM (IST)

    चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जेंग शुआंग ने बयान जारी करके कहा कि मसूद अजहर को आतंकी घोषित करने को लेकर भारत की याचिका पर अब भी कई मतभेद हैं

    Hero Image

    बीजिंग, प्रेट्र। चीन ने एक बार फिर भारत के साथ गद्दारी की है। भारत में हुई कई बड़ी आतंकी घटनाओं का मास्टरमाइंड मसूद अजहर जिसे भारत अतंर्राष्ट्रीय स्तर पर आतंकी घोषित करने की मांग कर रहा है, उन उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मसूद अजहर को आतंकी घोषित करने को लेकर चीन ने जो अस्थाई वीटो लगाई थी उसकी अवधि सोमवार को पूरी हो रही थी। ऐसे में चीन अगर कोई फैसला नहीं लेता तो मसूद अजहर अंतराष्ट्रीय आतंकी घोषित हो जाता लेकिन चीन ने भारत के साथ फिर एक बार गद्दारी करते हुए अस्थाई रोक को 6 महीने के लिए और बढ़ा दिया है।

    चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जेंग शुआंग ने बयान जारी करके कहा कि मसूद अजहर को आतंकी घोषित करने को लेकर भारत की याचिका पर अब भी कई मतभेद हैं। इसलिए इस मामले पर विचार करने के लिए चीन को और समय चाहिए अत: चीन मसूद अजहर को लेकर भारत की याचिका पर 6 महीने की और रोक लगाता है।

    ये हैं सर्जिकल स्ट्राइक के नायक, जिनसे पाक है थर्राता, देखें तस्वीरें

    आपको बता दें कि संयुक्त राष्ट्र के 15 में से 14 सदस्य देश मसूद अजहर के मामले में भारत के समर्थन में हैं लेकिन अकेला चीन मसूद अजहर के समर्थन में है और अपनी वीटो पावर का गलत इस्तेमाल करते हुए भारत को नीचा दिखाने की कोशिश कर रहा है।

    पढ़ें- सर्जिकल स्ट्राइक से डरे आतंकियों के आका बिल में छिपे, पाक ने भी दी चुप रहने की हिदायत