अमेरिकी कार्रवाई से चिढ़े चीन ने कहा, फिर हम सहयोग नहीं करेंगे...!
अमेरिका के वित्त विभाग ने मंगलवार को उत्तर कोरिया से कारोबार करने वाले चीन और रूस के लोगों व कंपनियों पर प्रतिबंध लगाने की कार्रवाई की थी।
बीजिंग, एजेंसी। उत्तर कोरिया से संपर्क रखने वाली चीनी कंपनियों पर अमेरिकी कार्रवाई से चि़ढ़े चीन ने चेतावनी दी है कि ऐसे में वह उत्तर कोरिया मसले पर सहयोग नहीं कर पाएगा। चीन का दावा है कि वह उत्तर कोरिया के परमाणु और मिसाइल विकास कार्यक्रम को रोकने में अमेरिका का साथ दे रहा है।
दरअसल, अमेरिका के वित्त विभाग ने मंगलवार को उत्तर कोरिया से कारोबार करने वाले चीन और रूस के लोगों व कंपनियों पर प्रतिबंध लगाने की कार्रवाई की थी। इन पर उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम में सहयोग करने और अमेरिकी प्रतिबंधों की अनदेखी का आरोप था। चीनी कंपनियों पर प्रतिबंधों को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है, जिसके तहत वो उत्तर कोरिया पर दबाव डालने के लिए चीन का और प्रभावी सहयोग चाहते हैं।
चीन विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनइंग ने कहा, 'अमेरिका की कार्रवाई से उत्तर कोरिया की समस्या को सुलझाने में कोई मदद नहीं मिलेगी। लेकिन इससे अमेरिका के साथ चीन का परस्पर विश्वास और सहयोग प्रभावित होगा।' उन्होंने अमेरिकी अधिकारियों से अनुरोध किया कि इस गलत कार्रवाई को वापस लिया जाए और भविष्य में भी इनसे बचा जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।