दलाई लामा पर नहीं बदली नीति: चीन
बीजिंग। चीन ने तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा के प्रति अपने रुख में आए बदलाव संबंधी खबरों को खारिज कर दिया है। हाल ही में आई खबरों में कहा गया था कि चीनी अधिकारियों ने दलाई लामा के चित्रों की पूजा करने पर लगा 17 साल पुराना प्रतिबंध हटा लिया है। साथ ही सार्वजनिक रूप से उनकी निंदा करने की नीति में बदलाव किया है।
बीजिंग। चीन ने तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा के प्रति अपने रुख में आए बदलाव संबंधी खबरों को खारिज कर दिया है। हाल ही में आई खबरों में कहा गया था कि चीनी अधिकारियों ने दलाई लामा के चित्रों की पूजा करने पर लगा 17 साल पुराना प्रतिबंध हटा लिया है। साथ ही सार्वजनिक रूप से उनकी निंदा करने की नीति में बदलाव किया है।
चीन के धार्मिक मामलों के विभाग द्वारा जारी बयान के मुताबिक, 'दलाई लामा को लेकर हमारी नीति स्पष्ट है। इसमें कोई बदलाव नहीं आया है।' तिब्बत की स्थिति की जानकारी रखने वाले एक मानवाधिकार समूह और अमेरिका स्थित रेडियो फ्री एशिया ने कहा था कि चीन ने अपनी तिब्बत नीति के कुछ पहलुओं पर फिर से विचार करने के संकेत दिया है। संभवत ये फैसला चीनी प्रशासन के विरोध में वर्ष 2009 के बाद से 110 तिब्बतियों द्वारा आत्महत्या करने को देखते हुए किया गया है।
रेडियो फ्री एशिया ने अपनी रिपोर्ट में कहा, तिब्बत के कुछ इलाकों में प्रशासन ने दलाई लामा को धार्मिक नेता के रूप में तो मान्यता दे दी है, लेकिन राजनीतिक हस्ती के रूप में नहीं। जिसे लेकर सरकारी अधिकारियों और भिक्षुओं के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। दलाई लामा को चीन अलगाववादी नेता मानता है। चीन के शीर्ष धार्मिक प्राधिकरण ने कहा कि अगर दलाई लामा चीन की सरकार के साथ अपने रिश्ते सुधारना चाहते हैं, तो उन्हें अपनी अलगाववादी छवि को सुधारना होगा। उन्हें तिब्बत के शांतिपूर्ण विकास को नुकसान पहुंचाने वाले अपने बयान पर रोक लगानी होगी।'
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।