Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाक में परमाणु संयंत्र बनाने पर चीन अडिग

    By Edited By:
    Updated: Wed, 16 Oct 2013 10:05 PM (IST)

    भारत और अमेरिका की सख्त आपत्ति के बावजूद चीन, पाकिस्तान में परमाणु संयंत्र बनाने पर अडिग है। उसने अपने फैसले का खुलकर बचाव किया है। अगले सप्ताह भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की चीन यात्रा के दौरान यह मुद्दा उठ सकता है। चीन के विदेश मंत्री हुआ चुनयिंग के प्रवक्ता ने बुधवार को कहा, 'दोनों राष्ट्र अपनी अंतरराष्ट्रीय जिम्मे

    बीजिंग। भारत और अमेरिका की सख्त आपत्ति के बावजूद चीन, पाकिस्तान में परमाणु संयंत्र बनाने पर अडिग है। उसने अपने फैसले का खुलकर बचाव किया है। अगले सप्ताह भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की चीन यात्रा के दौरान यह मुद्दा उठ सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें : पाक को चीनी नाभिकीय मदद चिंता का सबब

    चीन के विदेश मंत्री हुआ चुनयिंग के प्रवक्ता ने बुधवार को कहा, 'दोनों राष्ट्र अपनी अंतरराष्ट्रीय जिम्मेदारियों का निर्वाह करते हुए शांतिपूर्ण कार्य के लिए परमाणु संयंत्र की स्थापना करेंगे। यह कार्य अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आइएइए) की निगरानी में होगा।' चीन की पाकिस्तान में 1000 मेगावाट क्षमता वाले दो परमाणु बिजली संयंत्र स्थापित करने की योजना है। उसके इस फैसले पर भारत और अमेरिका ने कड़ा एतराज जताया है।

    पाकिस्तान की ओर से आई हालिया खबरों में कहा गया है कि ये संयंत्र कराची में बनाए जाने हैं और इन पर अगले माह से काम शुरू हो सकता है। हालांकि अभी इस समझौते की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

    comedy show banner
    comedy show banner