Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेंटागन की रिपोर्ट पर भड़का चीन, कहा- लगी विश्‍वास को ठेस

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Sun, 15 May 2016 06:45 PM (IST)

    चीन ने पेंटागन की रिपोर्ट की रिपोर्ट को लेकर अमेरिका को जमकर लताड़ लगाई है। इस रिपोर्ट में दक्षिण चीन सागर के द्वीप को लेकर चीन पर निशाना साधने की कोशिश की गई है।

    बीजिंग (रॉयटर)। चीन ने अमेरिकी रक्षा मंत्रालय को जमकर खरी-खोटी सुनाई है। चीन का यह गुस्सा अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन की उस रिपोर्ट के खिलाफ उतरा है जिसमें दक्षिण चीन सागर के मिसचीफ रीफ द्वीप में चीन की मौजूदगी और वहां पर लगातार सेना के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलेप करने की बात कही गई है। चीन ने इस रिपोर्ट पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि इस रिपोर्ट से उनके विश्वास को ठेस पहुंची है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीन के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता यांग युुजुन ने इस रिपोर्ट पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए इस पर अपनी कड़ी नाराजगी जताई। उनका कहना था कि इस रिपोर्ट ने न सिर्फ चीन के विश्वास को ठेस पहुंचाई है बल्कि इससे अमेरिका-चीन के बीच संबंधों में भी तनाव बढ़ेगा। प्रवक्ता का कहना था कि अमेरिका ने उसकी जल सीमा में अपने विमान और पोत भेजकर इस पूरे क्षेत्र में तनाव उत्पन्न करने की कोशिश की है। चीन का आरोप था कि अमेरिका की तरफ से लगातार इस तरह की उकसावे की कार्रवाई की जा रही है।

    चीन से संबंधित सभी खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

    यांग ने कहा कि पेंटागन की इस रिपाेेर्ट में जिस तरह से चीन पर आरोप लगाए गए हैं वह कहीं से भी सही नहीं हैंं। उनका कहना था कि चीन अपनी नेशनल डिफेंस पॉलिसी के मुताबिक आगे बढ़ता है। इसके लिए चीन ने अपनी सेना में रिफोर्म की प्रक्रिया की शुरुआत की है। चीन अपने देश की सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर है और वह इसके लिए हमेशा शांतिपूर्ण तरीके से आगे बढ़ता रहता है। .

    मिसचीफ रीफ से जुड़ी सभी खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें