Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्वादर में नौसेना की तैनाती से जुड़े सवाल को टाल गया चीन

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Wed, 30 Nov 2016 07:55 PM (IST)

    चीन की सेना के प्रवक्ता कर्नल यांग यूजुन ने कहा, 'पहले कभी बंदरगाह में संचालन समारोह आयोजित नहीं किया गया था।

    Hero Image

    बीजिंग, प्रेट्र। चीन की सेना ने ग्वादर बंदरगाह पर नौसेना की तैनाती से जुड़े सवाल को टाल दिया। पाकिस्तान के एक नौसैनिक अधिकारी ने जोर देकर कहा है कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ग्वादर बंदरगाह और चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारे पर अपने पोत, पनडुब्बी और नौसैनिकों को तैनात करेगी। पाकिस्तानी अधिकारी ने कहा है कि दोनों देशों की सेना के बीच रणनीतिक साझीदारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीन की सेना के प्रवक्ता कर्नल यांग यूजुन ने कहा, 'पहले कभी बंदरगाह में संचालन समारोह आयोजित नहीं किया गया था। क्षेत्र के आर्थिक विकास में ग्वादर बंदरगाह योगदान देगा।' उन्होंने हाल के कार्यक्रम का उल्लेख किया। ग्वादर बंदरगाह के संचालन के बाद सामान लदे वाहन काराकोरम हाईवे के रास्ते चीन पहुंचे थे। इस बंदरगाह का जीर्णोद्धार और प्रबंधन चीन के हाथों में है।

    पाकिस्तानी नौसेना ने कहा, ग्वादर में तैनात किए जाएंगे चीनी नौसेना के जहाज